ETV Bharat / bharat

CBI ने सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत को बताया एक्सीडेंट - सुशांत सिंह राजपूत मैनेजर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही थी. जांच एजेंसी ने अब यह कहते हुए जांच समाप्त कर दी है कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी.

fsadf
fasdf
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 8:18 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही थी. जांच एजेंसी ने अब यह कहते हुए जांच समाप्त कर दी है कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी. 28 साल की दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं, जिन्होंने कुछ समय के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. वे कथित तौर पर 8 या 9 जून 2020 की आधी रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बील्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि दिशा का निधन एक हादसा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा ड्रिंक की हुई थी और बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह गिर गई थीं. सीबीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'जांच के दौरान पता चला है कि दिशा ने अपने बर्थडे पर घर में एक छोटा फंक्शन रखा था. पार्टी में दिशा ने ड्रिंक कर ली थी और इस वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वह फ्लैट से गिर गईं.'

रिपोर्ट में एक अन्य सीबीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'जांच में राणे द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं पाया गया है कि सालियान के साथ मारपीट की गई थी और उन्होंने मदद के लिए राजपूत से संपर्क किया था और इसमें एक बड़ी राजनीतिक साजिश चल रही थी.' बता दें कि साल 2020 में जब दिशा का निधन हुआ था तब कई बातें सामने आई थीं. दिशा कई सेलेब्स की मैनेजर रही हैं जिसमें से एक सुशांत सिंह राजपूत भी थे. वहीं दिशा के निधन के 1 हफ्ते होने से पहले ही सुशांत का निधन हो गया था. हालांकि दिशा के निधन पर कोई अलग से एफआईआर फाइल नहीं की गई थी. लेकिन इसे सीबीआई इसलिए जांच कर रही थी कि इसका कनेक्शन सुशांत के निधन से निकाला जा रहा था.

ये भी पढ़ें - कौन हैं सुशांत सिंह राजपूत की खास रोहिणी अय्यर?, प्रियंका चोपड़ा से कैटरीना कैफ तक ने दी इसे जन्मदिन की बधाई

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) दिशा सालियान की मौत की जांच कर रही थी. जांच एजेंसी ने अब यह कहते हुए जांच समाप्त कर दी है कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी. 28 साल की दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं, जिन्होंने कुछ समय के लिए सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. वे कथित तौर पर 8 या 9 जून 2020 की आधी रात को मुंबई के मलाड में गैलेक्सी रीजेंट बील्डिंग की 14वीं मंजिल से गिर गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई जांच में यह बात सामने आई है कि दिशा का निधन एक हादसा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिशा ड्रिंक की हुई थी और बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह गिर गई थीं. सीबीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'जांच के दौरान पता चला है कि दिशा ने अपने बर्थडे पर घर में एक छोटा फंक्शन रखा था. पार्टी में दिशा ने ड्रिंक कर ली थी और इस वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और वह फ्लैट से गिर गईं.'

रिपोर्ट में एक अन्य सीबीआई अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'जांच में राणे द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई दम नहीं पाया गया है कि सालियान के साथ मारपीट की गई थी और उन्होंने मदद के लिए राजपूत से संपर्क किया था और इसमें एक बड़ी राजनीतिक साजिश चल रही थी.' बता दें कि साल 2020 में जब दिशा का निधन हुआ था तब कई बातें सामने आई थीं. दिशा कई सेलेब्स की मैनेजर रही हैं जिसमें से एक सुशांत सिंह राजपूत भी थे. वहीं दिशा के निधन के 1 हफ्ते होने से पहले ही सुशांत का निधन हो गया था. हालांकि दिशा के निधन पर कोई अलग से एफआईआर फाइल नहीं की गई थी. लेकिन इसे सीबीआई इसलिए जांच कर रही थी कि इसका कनेक्शन सुशांत के निधन से निकाला जा रहा था.

ये भी पढ़ें - कौन हैं सुशांत सिंह राजपूत की खास रोहिणी अय्यर?, प्रियंका चोपड़ा से कैटरीना कैफ तक ने दी इसे जन्मदिन की बधाई

Last Updated : Nov 23, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.