ETV Bharat / bharat

हरियाणा : गुरुद्वारे में भाजपा-जजपा नेता के साथ बदसलूकी मामले में 25 के खिलाफ केस - सिरसा गुरुद्वारा बीजेपी नेता विरोध

हरियाणा के सिरसा गुरुद्वारे में दर्शन के लिए गए बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता (Farmers pushed Govind Kanda) के साथ किसानों द्वारा बदसलूकी मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

case
case
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 9:13 PM IST

सिरसा : ऐलनाबाद के मुख्य बाजार में स्थित गुरुद्वारे में भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ धक्का मुक्की के (Farmers pushed bjp leader Govind Kanda) मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. ऐलनाबाद थाना पुलिस ने भाजपा के ऐलनाबाद मंडल के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल की शिकायत पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि किसान लगातार भाजपा-जजपा का विरोध कर रहे हैं और अब ऐलनाबाद उपचुनाव की जब से घोषणा हुई है तब से भाजपा-जजपा का विरोध बढ़ गया है.

नामांकन से लेकर प्रचार तक इनका विरोध जारी है. बीते दिन कुछ भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने गए. जहां पर किसानों ने भाजपा नेता जसबीर चहल को धक्के मार कर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने ऐलनाबाद थाने में शिकायत दी और वीडियो के आधार पर 5 नामजद व 20 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी शिकायत में जसवीर सिंह चहल ने बताया कि वह बीते दिवस अमीर चंद मेहता, अंजनी लड्ढ़ा व भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के साथ मेन बाजार में गुरुद्वारा सिंह साहब में माथा टेकने के लिए गए थे.

वहां कुछ किसान उनका विरोध करने पहुंचे और उन लोगों को घक्का मार कर गुरुद्वारे से निकाल दिया और गालियां भी दी गयी. उन्होंने बताया कि उनमें से नरेंद्र निवासी मौजू ढाणी, राणा निवासी ठोबरिया, सोनू बराड़ निवासी तलवाड़ा खुर्द, गुरमीत व निर्मल सिंह निवासी मिर्जापुर तथा 15-20 युवकों ने उनके साथ बराबर चलकर धक्का मुक्की मारकर उनका रास्ता रोक लिया. उनके साथ गाली गलौज की. उनकी शिकायत पर वीडियोग्राफी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. उपनिरीक्षक जगदीश राज मामले की जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता गुरुद्वारा में पहुंचे थे, लेकिन किसानों ने उनका जमकर विरोध किया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोविंद कांडा (Farmers pushed Govind Kanda) और बीजेपी नेता को किसानों ने धक्का देकर गुरुद्वारा से बाहर निकाला था.

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

सिरसा : ऐलनाबाद के मुख्य बाजार में स्थित गुरुद्वारे में भाजपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ धक्का मुक्की के (Farmers pushed bjp leader Govind Kanda) मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है. ऐलनाबाद थाना पुलिस ने भाजपा के ऐलनाबाद मंडल के अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल की शिकायत पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि किसान लगातार भाजपा-जजपा का विरोध कर रहे हैं और अब ऐलनाबाद उपचुनाव की जब से घोषणा हुई है तब से भाजपा-जजपा का विरोध बढ़ गया है.

नामांकन से लेकर प्रचार तक इनका विरोध जारी है. बीते दिन कुछ भाजपा कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी गोविंद कांडा के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने गए. जहां पर किसानों ने भाजपा नेता जसबीर चहल को धक्के मार कर निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने ऐलनाबाद थाने में शिकायत दी और वीडियो के आधार पर 5 नामजद व 20 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस को दी शिकायत में जसवीर सिंह चहल ने बताया कि वह बीते दिवस अमीर चंद मेहता, अंजनी लड्ढ़ा व भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा के साथ मेन बाजार में गुरुद्वारा सिंह साहब में माथा टेकने के लिए गए थे.

वहां कुछ किसान उनका विरोध करने पहुंचे और उन लोगों को घक्का मार कर गुरुद्वारे से निकाल दिया और गालियां भी दी गयी. उन्होंने बताया कि उनमें से नरेंद्र निवासी मौजू ढाणी, राणा निवासी ठोबरिया, सोनू बराड़ निवासी तलवाड़ा खुर्द, गुरमीत व निर्मल सिंह निवासी मिर्जापुर तथा 15-20 युवकों ने उनके साथ बराबर चलकर धक्का मुक्की मारकर उनका रास्ता रोक लिया. उनके साथ गाली गलौज की. उनकी शिकायत पर वीडियोग्राफी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. उपनिरीक्षक जगदीश राज मामले की जांच कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को किसानों ने बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध किया था. बताया जा रहा है कि ऐलनाबाद उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार गोविंद कांडा और बीजेपी नेता गुरुद्वारा में पहुंचे थे, लेकिन किसानों ने उनका जमकर विरोध किया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोविंद कांडा (Farmers pushed Govind Kanda) और बीजेपी नेता को किसानों ने धक्का देकर गुरुद्वारा से बाहर निकाला था.

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारा पहुंचे बीजेपी-जेजेपी नेताओं को किसानों ने धक्का देकर बाहर निकाला, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.