ETV Bharat / bharat

मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी : पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस के खिलाफ केस

यूपी के खेलकूद राज्‍यमंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में पुलिस ने रविवार को एक आराेपी काे गिरफ्तार किया है. मामले में पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

मंत्री
मंत्री
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 10:08 PM IST

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के विरूद्ध कथित आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में पुलिस ने रविवार को बलिया जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष आनन्‍द चौधरी और उनके पिता एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस नामजद व सैकड़ों अज्ञात लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा (Ballia Superintendent of Police Dr. Vipin Tada)ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में अश्विनी तिवारी की शिकायत पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी व उनके पुत्र एवं जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध धमकी देने, अपशब्द कहने, गलत तरीके से किसी को प्रतिबंधित करने, उपद्रव के दोष समेत कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खेलकूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी (Minister of State for Sports Upendra Tiwari) के प्रति आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष का शनिवार को चुनाव हुआ जिसमें सपा के आनन्द चौधरी विजयी हुए. यह वीडियो सपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है.

वीडियो सार्वजनिक होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू (BJP District President Jai Prakash Sahu) की अगुवाई में भाजपा के आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा से उनके आवास पर मिले. भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि जीत के जश्न में सपा के कार्यकर्ताओं ने राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी की मां, बहन व बेटी के विरुद्ध अपशब्द कहे जो अत्यंत निंदनीय कार्य है.

इसे भी पढ़ें : मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को लेकर दिया विवादित बयान

अंबिका चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 'राज्य मंत्री तिवारी ने सार्वजनिक रूप से उनकी मां, बहन व पिता के प्रति अशिष्ट शब्द कहे और मैंने इस पर कुछ नहीं कहा. कल चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट से सीधे घर आ गया. मेरा बेटा आनन्द चौधरी भी पुलिस की सुरक्षा में घर पहुंचा और मेरी तरफ से कोई विजय जुलूस नहीं निकाला गया.'
(पीटीआई-भाषा)

बलिया (उप्र) : उत्तर प्रदेश सरकार के खेलकूद राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के विरूद्ध कथित आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में पुलिस ने रविवार को बलिया जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष आनन्‍द चौधरी और उनके पिता एवं पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस नामजद व सैकड़ों अज्ञात लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा (Ballia Superintendent of Police Dr. Vipin Tada)ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में अश्विनी तिवारी की शिकायत पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी व उनके पुत्र एवं जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध धमकी देने, अपशब्द कहने, गलत तरीके से किसी को प्रतिबंधित करने, उपद्रव के दोष समेत कई सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर आज एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए खेलकूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी (Minister of State for Sports Upendra Tiwari) के प्रति आपत्तिजनक नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष का शनिवार को चुनाव हुआ जिसमें सपा के आनन्द चौधरी विजयी हुए. यह वीडियो सपा की जीत के बाद का बताया जा रहा है.

वीडियो सार्वजनिक होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू (BJP District President Jai Prakash Sahu) की अगुवाई में भाजपा के आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा से उनके आवास पर मिले. भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने बताया कि जीत के जश्न में सपा के कार्यकर्ताओं ने राज्‍य मंत्री उपेंद्र तिवारी की मां, बहन व बेटी के विरुद्ध अपशब्द कहे जो अत्यंत निंदनीय कार्य है.

इसे भी पढ़ें : मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी को लेकर दिया विवादित बयान

अंबिका चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 'राज्य मंत्री तिवारी ने सार्वजनिक रूप से उनकी मां, बहन व पिता के प्रति अशिष्ट शब्द कहे और मैंने इस पर कुछ नहीं कहा. कल चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट से सीधे घर आ गया. मेरा बेटा आनन्द चौधरी भी पुलिस की सुरक्षा में घर पहुंचा और मेरी तरफ से कोई विजय जुलूस नहीं निकाला गया.'
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.