मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर से लोग उबर नहीं पाए हैं और हमारे जन प्रतिनिधि कभी लोकल ट्रेन शुरू कराने की मांग तो कभी अपना बर्थ डे मनाने के नाम पर भीड़ को बढ़ावा दे रहे हैं. समाजवादी पार्टी के विधायक फवाद खान उर्फ आजमी ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया जिसकी वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.
मुंबई के गोवंडी इलाके से विधायक आजमी के खिलाफ कोविड-19 नियमों को तोड़कर बर्थडे मनाने का आरोप है. उन्होंने अपने 66वें जन्मदिन के मौके पर कोरोना नियमों को ताक पर रख कर अपने समर्थकों के साथ सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई. बर्थडे पार्टी के दौरान लोगों के मुंह पर न तो मास्क था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. इतना ही नहीं, विधायक ने के खिलाफ बिना लाइसेंस तलवार ले जाने का भी मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें : महाराष्ट्र : छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
बर्थडे का वीडियो सामने आने के बाद शिवाजी नगर पुलिस ने सपा विधायक समेत 18 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. हालांकि, फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.