ETV Bharat / bharat

आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राउत के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने राज्यसभा सदस्य संजय राउत(Rajya Sabha member Sanjay Raut ) पर टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा(objectionable language) का इस्तेमाल करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद शिवसेना नेता के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज(Case registered against Shiv Sena leader in Delhi ) किया गया.

Case registered against Raut in Delhi for using 'objectionable' language
आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में राउत के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Dec 13, 2021, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने राज्यसभा सदस्य संजय राउत(Rajya Sabha member Sanjay Raut ) पर टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा(objectionable language) का इस्तेमाल करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद शिवसेना नेता के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज(Case registered against Shiv Sena leader in Delhi ) किया गया.

  • मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसका मतलब मूर्ख है। उस शब्द का अर्थ सभी शब्दकोशों में दिया हुआ है, शब्दकोश सभी सरकार और साहित्य संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है फिर भी दिल्ली में मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज़ कर दिया गया है। ये बदले की भावना से किया गया है: संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/78X860NtV9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय राउत की प्रतिक्रिया

संजय राउत ने कुछ देर पहले इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसका मतलब मूर्ख है. उस शब्द का अर्थ सभी शब्दकोशों में दिया हुआ है, शब्दकोश सभी सरकार और साहित्य संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है फिर भी दिल्ली में मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज़ कर दिया गया है. ये बदले की भावना से किया गया है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज(BJP National General Secretary Deepti Rawat Bhardwaj ) द्वारा नौ दिसंबर को मंडावली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत(Complaint lodged in Mandawali police station ) के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारद्वाज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नौ दिसंबर को एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘हैरान कर देने वाले बयान’ दिए.

  • An FIR has been registered against Shiv Sena MP Sanjay Raut at Delhi's Mandawali PS under Sections 509 & 500 of IPC for his alleged objectionable remarks against female BJP members, on the complaint of a woman BJP worker: Delhi Police pic.twitter.com/OkXyPcbH7l

    — ANI (@ANI) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए न कभी 'शो पीस' बनूंगा, न लोगों से झूठ बोलूंगा: सिद्धू

उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने ‘भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकियां दीं और आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया.’ दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 500 (मानहानि की सजा) और 509 (किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव का इस्तेमाल करना या ऐसा कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने राज्यसभा सदस्य संजय राउत(Rajya Sabha member Sanjay Raut ) पर टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा(objectionable language) का इस्तेमाल करने और उन्हें धमकाने का आरोप लगाया, जिसके बाद शिवसेना नेता के खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज(Case registered against Shiv Sena leader in Delhi ) किया गया.

  • मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसका मतलब मूर्ख है। उस शब्द का अर्थ सभी शब्दकोशों में दिया हुआ है, शब्दकोश सभी सरकार और साहित्य संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है फिर भी दिल्ली में मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज़ कर दिया गया है। ये बदले की भावना से किया गया है: संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/78X860NtV9

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय राउत की प्रतिक्रिया

संजय राउत ने कुछ देर पहले इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया, उसका मतलब मूर्ख है. उस शब्द का अर्थ सभी शब्दकोशों में दिया हुआ है, शब्दकोश सभी सरकार और साहित्य संस्थाओं से मान्यता प्राप्त है फिर भी दिल्ली में मेरे खिलाफ एक FIR दर्ज़ कर दिया गया है. ये बदले की भावना से किया गया है.

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ति रावत भारद्वाज(BJP National General Secretary Deepti Rawat Bhardwaj ) द्वारा नौ दिसंबर को मंडावली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत(Complaint lodged in Mandawali police station ) के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भारद्वाज ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि नौ दिसंबर को एक मराठी समाचार चैनल पर प्रसारित एक साक्षात्कार के दौरान राउत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘हैरान कर देने वाले बयान’ दिए.

  • An FIR has been registered against Shiv Sena MP Sanjay Raut at Delhi's Mandawali PS under Sections 509 & 500 of IPC for his alleged objectionable remarks against female BJP members, on the complaint of a woman BJP worker: Delhi Police pic.twitter.com/OkXyPcbH7l

    — ANI (@ANI) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए न कभी 'शो पीस' बनूंगा, न लोगों से झूठ बोलूंगा: सिद्धू

उन्होंने आरोप लगाया कि राउत ने ‘भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकियां दीं और आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया.’ दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 500 (मानहानि की सजा) और 509 (किसी महिला की मर्यादा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव का इस्तेमाल करना या ऐसा कृत्य करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 13, 2021, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.