मुंबई : महाराष्ट्र के नांदेड़ में कोरोना वायरस महामारी के कारण जुलूस निकालने की इजाजत नहीं देने के बाद तलवारों से लैस सिखों की भीड़ ने सोमवार को पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
इस मामले में पुलिस ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 400 आरोपियों के खिलाफ दंगा और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में सचखंड गुरुद्वारा परिसर में सिख श्रद्धालुओं और पुलिस में झड़प हो जाने से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
पढ़ें :- नांदेड़ हिंसा : पुलिसवालों पर हमला करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार
गुरुद्वारा परिसर में हर साल होने वाले सिखों के होला मोहल्ला कार्यक्रम पर कोरोना की वजह से रोक लगाई गई थी. इसके मद्देनजर गुरुद्वारा परिसर में पुलिस को तैनात किया गया था. लेकिन अचानक कुछ श्रद्धालुओं ने पुलिस पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की.