ETV Bharat / bharat

सिंघु बॉर्डर पर पक्का मकान बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - सिंघु बॉर्डर किसान बोरवेल किए

हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने हाईवे पर बोरवेल करने के साथ पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं. जिस पर एनएचएआई व नगर पालिका ने केस दर्ज करवाया है.

case
case
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:53 PM IST

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं. वहीं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने व सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं नगर पालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने फिलहाल निर्माण व बोरवेल का काम रुकवा दिया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव के पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं.

सिंघु बॉर्डर पर पक्का मकान बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नहीं ली गई अनुमति

अवैध कब्जा करने के फोटो भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराए गए हैं. जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर धारा 283, 431 और 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कुंडली नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल कर दिया है. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.

बोरवेल का मामला दर्ज

उन्होंने पंजाब के किसान कर्म सिंह समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभियंता कुंडली ने किसानों के पास जाकर उन्हें बोरवेल करने से मना किया था, पर वे माने नहीं. पुलिस ने पवन के बयान पर कर्म सिंह व अन्य पर भादसं की धारा 188 के साथ ही 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित

डीएसपी वीरेंद्र राव ने बताया कि बोरवेल के बारे में एनएचएआई के ऑफिसर की शिकायत मिली थी, उस पर मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. किसान नेता मनजीत सिंह राय से बात करने के बाद काम को रोक दिया गया है.

सोनीपत : सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों ने बोरवेल करने के साथ ही हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं. वहीं उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं.

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू करने व सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं नगर पालिका सचिव ने बिना अनुमति पब्लिक प्रॉपर्टी पर बोरवेल करने का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने फिलहाल निर्माण व बोरवेल का काम रुकवा दिया है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली गांव के पास स्थित एक कार कंपनी के सामने हाईवे पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. उन्होंने हाईवे पर पक्के मकान बनाने शुरू कर दिए हैं.

सिंघु बॉर्डर पर पक्का मकान बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नहीं ली गई अनुमति

अवैध कब्जा करने के फोटो भी पुलिस टीम को उपलब्ध कराए गए हैं. जिस पर कुंडली थाना पुलिस ने आनंद सिंह के बयान पर धारा 283, 431 और 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं कुंडली नगर पालिका सचिव पवन कुमार ने कुंडली थाना पुलिस को शिकायत दी है कि हाईवे के पास केएफसी के सामने खाली जमीन पर किसानों ने बोरवेल कर दिया है. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है.

बोरवेल का मामला दर्ज

उन्होंने पंजाब के किसान कर्म सिंह समेत अन्य के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका अभियंता कुंडली ने किसानों के पास जाकर उन्हें बोरवेल करने से मना किया था, पर वे माने नहीं. पुलिस ने पवन के बयान पर कर्म सिंह व अन्य पर भादसं की धारा 188 के साथ ही 8बी नेशनल हाईवे एक्ट-1956 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का पहला दिन, 10 लाख कर्मचारियों का समर्थन, बैंकिंग सेवाएं होंगी प्रभावित

डीएसपी वीरेंद्र राव ने बताया कि बोरवेल के बारे में एनएचएआई के ऑफिसर की शिकायत मिली थी, उस पर मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है. किसान नेता मनजीत सिंह राय से बात करने के बाद काम को रोक दिया गया है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.