मैसूर: कर्नाटक के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. अश्वथ नारायण के खिलाफ कथित तौर पर फरवरी में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को 'ठीक उसी तरह' खत्म करने का आह्वान करने के लिए आपराधिक धमकी और उकसावे का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने दावा किया था कि उरी गौड़ा और नानजे गौड़ा ने 18वीं शताब्दी में मैसूर शासक टीपू सुल्तान को समाप्त कर दिया था.
कांग्रेस प्रवक्ता एम लक्ष्मण की शिकायत पर बुधवार को यहां देवराज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामला इस साल 15 फरवरी को एक चुनावी रैली के दौरान नारायण के सार्वजनिक भाषण से संबंधित है. जनसभा के दौरान उन्होंने कहा था कि 'आप किसे चाहते हैं, टीपू या सावरकर (हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर)?
इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को जान का खतरा है. ऐसे में कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. नारायण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. लक्ष्मण ने गुरुवार को मैसूरु में कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्दारमैया को अब भी भाजपा से जान का खतरा है. उन्होंने कहा कि हम पूर्व मंत्री अश्वथ नारायण के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. अब मैसूरु के पूर्व शासक टीपू सुल्तान की तरह सिद्दारमैया को खत्म करने का उनका बयान अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक कांग्रेस का 'बदला', 'सिद्दारमैया पर टिप्पणी करने वाले दो भाजपा विधायकों पर होगी कार्रवाई'
उधर, कर्नाटक के बेलथांगडी विधायक हरीश पूंजा के खिलाफ पुत्तूर में शिकायत दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर नगर पार्षद मोहम्मद रियाज ने पूंजा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रियाज ने बेल्तंगड़ी में गुणावती अम्मा सभागार में भाजपा के विजय समारोह के दौरान हरीश पूंजा ने कथित तौर पर सिद्धारमैया पर 24 हिंदू कार्यकर्ताओं की कथित हत्या के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया था. रियाज ने सबूत के तौर पर घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है. मोहम्मद रियाज ने मुख्यमंत्री पर लगे इन गंभीर आरोपों से असहमति जताते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग की है. (पीटीआई)