डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ समुदाय विशेष के युवकों की ओर से छेड़छाड़ से उपजे तनाव के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. प्रशासन ने आसपुर व बनकोडा में धारा 144 लगा दी है. वहीं, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमला ने पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया है.
ये था मामलाः क्षेत्र में रविवार को एक युवती से समुदाय विशेष के युवकों ने छेड़छाड़ की थी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने रात को मोर्चा संभाला और स्थिति को काबू में किया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने बनकोडा व आसपुर में धारा 144 लागू कर दी है. बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमल ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियो के साथ फ्लेग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें - छात्रा से छेड़छाड़ के बाद बवाल : भड़के लोगों ने आरोपी के पिता की दुकान और बाइक में लगाई आग, युवक ने किया सरेंडर
दो युवक गिरफ्तारः इस मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमल मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि मामले में दो पक्षों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट दोवड़ा थाने में दी गई है. एक पक्ष ने छेड़छाड़ व लूट की रिपोर्ट दी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने मारपीट, आगजनी और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की रिपोर्ट दी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं, युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया की धार्मिक स्थल पर आगजनी की घटना महज अफवाह है. साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ और तीन बाइक जलाने के भी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.