गाजीपुर: जनपद की सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे. बताया जा रहा है कि यहां ईसाई धर्म के कुछ अनुयायियों और प्रचारकों द्वारा धर्मांतरण कराया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे और विरोध किया. बढ़ते विरोध और शिकायत पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. साथ ही मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
भाजपा नेता योगेश सिंह के मुताबिक सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के बंशी बाजार की राधे नगर कॉलोनी में पंडाल लगाकर धर्मांतरण का कार्यक्रम चल रहा था. यहां धोखे से लोगों को उनका इलाज करने के लिए लाया जाता था. इसके बाद चर्च के होली वॉटर को छिड़ककर और क्रास बांट कर गरीब और मजलूम लोगों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में भ्रामक बातें बताई जातीं थीं. उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया जाता है. योगेश सिंह ने आरोप लगाया कि चर्च के फादर विपिन कुमार धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली में की है. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है.
एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि नगर कॉलोनी में पंडाल लगाकर धर्मातरण करने की शिकायत मिली है. भाजपा नेता योगेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- विंध्याचल धाम में बिहार से दर्शन करने आए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने की हवाई फायरिंग, गिरफ्तार