मुंबई: महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस की सरकार आने के बाद 19 बंगला घोटाला मामला एक बार फिर गरमा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के परिवार के खिलाफ 19 बंगला घोटाला मामले में रायगढ़ के कोलाई रेवडंडा पुलिस स्टेशन (Revdanda Police Station) में मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने दी है. उन्होंने बताया कि बीती रात उद्धव ठाकरे के परिवार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
किरीट सोमैया ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी मुरुड संगीता लक्ष्मण भांगरे ने कोरलाई ग्राम पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मिलीभगत और 19 बंगलों के रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का केस दर्ज कराया है. ये अपराध एफआईआर नंबर 26, आईपीसी की धारा 420, 465, 466, 468 और 34 के तहत दर्ज किए गए हैं. किरीट सोमैया ने कहा है कि अब उद्धव ठाकरे को हिसाब देना होगा.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बताया कि कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के अलीबाग स्थित 19 बंगलों हैं, इसमें काफी भ्रष्टाचार हुआ है. वे लगातार दावा करते रहे हैं कि ये बंगले अनाधिकृत हैं. लेकिन उद्धव ठाकरे और शिवसेना के नेताओं ने आरोपों से इनकार किया और मामले को नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: उद्धव गुट को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार
शिंदे फडणवीस सरकार के सत्ता में आने के बाद 19 बंगलों का मामला फिर चर्चा में आया और इसकी जांच शुरू हो गई. उद्धव ठाकरे और वायकर परिवार ने यह भी कहा था कि कोलाई के 19 बंगलों के घोटाले में तत्कालीन कलेक्टर निधि चौधरी और जिला पंचायत सीईओ किरण पाटिल ने उनकी मदद की थी. उस समय किरीट सोमैया ने ठाकरे और वायकर परिवार के साथ इन अधिकारियों के खिलाफ भी आपराधिक आरोप दायर किए जाने की मांग की थी.