वैशाली : हाजीपुर सीजीएम कोर्ट में फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के निर्माता और अभिनेत्री समेत 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के निवासी बालेन्द्र दास ने फिल्म के निर्माता सुभाष कपूर और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा समेत फिल्म से जुड़े 12 लोगों पर सीजीएम अदालत में परिवाद दायर किया है.
बालेन्द्र दास ने कहा, 'यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर देखा तो उसमें अनुसूचित जाति का उपयोग किया गया. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती का बायोपिक बनाकर दलित को अपमानित करने का और समाज में द्वेष फैलाने का काम किया गया है. दलितों को प्रताड़ित करने का भी काम किया गया है. एक समाज को दूसरे समाज से लड़ाने का दृश्य दिखाया गया है, जिससे मैं मर्माहित हूं.'
पढ़ें : 'तांडव' के निर्देशक अली अब्बास के घर नोटिस चस्पा, इस दिन लखनऊ में होगी पेशी
यह भी आरोप लगाया गया है कि इस फिल्म से पूरी अनुसूचित जाति का अपमान हुआ है. बहरहाल, परिवादी बालेंद्र दास ने बिहार में फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने की मुख्यमंत्री से भी मांग की है.