नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के स्कूल में हुई घटना के बाद अब दिल्ली के स्कूल में भी धर्म विशेष के बच्चों के साथ धार्मिक टिप्पणी का मामला सामने आया है. गांधीनगर के कैलाश नगर राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के बच्चों के परिजनों ने स्कूल टीचर पर धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कैलाश नगर राजकीय सर्वोदय विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले विशेष धर्म के बच्चों के परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों ने बुधवार को बताया है कि उनकी क्लास टीचर हेमा गुलाटी उनके धर्म को लेकर टिप्पणी करती है. उनके धर्म को बुरा भला कहती है. साथ ही आजादी की लड़ाई में मुसलमानों की भूमिका पर भी सवाल उठाती है. स्कूल टीचर की इस हरकत को लेकर जब उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की तो उन्होंने टीचर पर कोई कार्रवाई नहीं की.
पूर्व निगम पार्षद हसीबुल हसन ने बताया कि बच्चों के परिजनों ने स्कूल टीचर की शिकायत स्कूल प्रशासन से की, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया. इसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ गांधीनगर थाने में शिकायत दी गई है. पूर्व निगम पार्षद ने कहा कि टीचर ने मासूम बच्चों के कोमल मन में नफरत भरने की कोशिश की है. ऐसी मानसिकता वाली टीचर से बच्चे का भविष्य खराब होगा. आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
स्थानीय आरडब्ल्यूए समिति के पदाधिकारी ने भी आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि टीचर की इस तरह की हरकत से माहौल खराब होगा. वहीं, इस मामले पर शाहदरा जिला की डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि बच्चों के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: