कोझीकोड : केरल के कोझीकोड में रहने वाली 19 वर्षीय रोशनी ने 400 मीटर लंबे कैनवास पर कार्टून बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. दुबई ग्लोबल विलेज सीजन 25 के दौरान अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक जीतने के बाद रोशनी यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
दुबई ग्लोबल विलेज सीजन 25 में, विभिन्न देश अपने-अपने स्टाल में अपनी संस्कृति, भोजन, पोशाक और उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं. रोशनी ने अपने देश की इन सभी विशेषताओं को भारतीय पवेलियन में स्केच किया जो कि कैनवास 400 मीटर तक फैला हुआ था. रोशनी को यह काम पूरा करने में 20 दिन लगे.
यह भी पढ़ें-'सिल्वर गर्ल' मीराबाई चानू ने कहा, ओलंपिक से पहले पीएम मोदी ने की थी मेरी बड़ी मदद
रोशनी ने दो रीलों में अपना काम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के सामने पेश किया. रोशनी के पिता एम दिलीप एक मशहूर कार्टूनिस्ट हैं और उनकी मां सुबैदा एक सिविल इंजीनियर हैं.