नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की प्रीवेंटिव कमिश्नरेट (West Bengal Preventive Commissionerate) की टीम ने इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर एक ट्रेन यात्री को पकड़ा है. उसके पास से 24 कैरेट का 996 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस, सिलीगुड़ी से मिली सूचना के आधार पर वेस्ट बंगाल कमिश्नरेट की टीम ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर 12346 डाउन, सरायगढ़ एक्सप्रेस से एक ट्रेन यात्री को पकड़ा, जिसके पास से 996 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- सपा प्रमुख बोले, पूर्व पुलिस कमिश्नर अरुण असीम के खिलाफ EC से करेंगे शिकायत
आरोपी यात्री के पास से 6 गोल्ड बार बरामद किए गए, जिसे ये जूतों में छुपा कर ले जा रहा था. बरामद गोल्ड की कीमत 48 लाख 89 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. इस मामले में कस्टम की टीम ने गोल्ड को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.