रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पुरुलिया रोड स्थित सेंट मैरी चर्च में बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो का अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत कार्डिनल के पार्थिव शरीर को चर्च के प्रार्थना कक्ष में मदर टेरेसा की मूर्ति के पास दफनाया गया. ईसाई समुदाय के लोगों ने बताया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो संत मदर टेरेसा के काफी करीब थे, उन्हें मदर का सानिध्य भी बहुत अच्छा लगता था.
यह भी पढ़ें: कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो के लिए की गई मिस्सा प्रार्थना, देश विदेश के महाधर्माध्यक्ष, धर्माध्यक्ष हुए शामिल
लोगों ने बताया कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार मदर टेरेसा की प्रतिमा के पास हो. उनकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए कलीसिया समाज द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उनका अंतिम संस्कार प्रार्थना कक्ष में ही मदर टेरेसा की प्रतिमा के पास किया जाए.
जानकारों ने बताया कि सेंट मैरी चर्च में यह चौथी बार है जब चर्च में ही अंतिम संस्कार किया गया है. इससे पहले, 1933 में आर्च विशप लुई वान होएक, 1960 में आर्च विशप निकोलस कुजूर और 1993 में आर्च बिशप पायस केरकेट्टा को चर्च के प्रार्थनास्थल के पास दफनाया गया था.
बुधवार को दिवंगत कार्डिनल के अंतिम संस्कार में देश-विदेश से धर्माध्यक्ष शामिल हुए. मिस्सा प्रार्थना से पहले वक्ताओं ने दिवंगत महान आत्मा को याद करते हुए कहा कि गुमला के एक आदिवासी किसान परिवार में जन्म लेकर उन्होंने कलीसिया के विकास, अनुशासन और आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया. वक्ताओं ने कहा कि कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को आदिवासी होने पर गर्व था.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि: दिवंगत कार्डिनल का अंतिम संस्कार कार्यक्रम राजकीय सम्मान के साथ आयोजित किया गया. अंतिम संस्कार कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व उप मेयर रांची संजीव विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने दिवंगत धर्म गुरु के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की. राजकीय सम्मान देते हुए दिवंगत कार्डिनल के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज चढ़ाया गया. साथ ही पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.