ETV Bharat / bharat

करोड़ों की जैगुआर कार गुरुग्राम के बीच सड़क हुई खाक, अचानक से लगी थी आग, कार सवार ने वक्त रहते बचाई जान

Car on Fire : हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में अचानक से बीच सड़क करोड़ों रुपए की जैगुआर कार में आग लग गई. इससे पहले की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, कुछ ही देर में जैगुआर कार जलकर खाक हो गई. हालांकि कार सवार की जान बच गई.

car-on-fire-gurugram-manesar-road-jaguar-car-worth-crores-of-rupees-catches-fire-haryana-news
करोड़ों की जैगुआर कार गुरुग्राम के बीच सड़क हुई खाक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 5:55 PM IST

करोड़ों की जैगुआर कार गुरुग्राम के बीच सड़क हुई खाक

गुरुग्राम : सोचिए आपने बड़े ही शौक से महंगी कार खरीदी हो जो आपके घर की चकाचौंध बढ़ा रही हो, अगर उसमें अचानक आग लग जाए तो क्या हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा की साइबर सिटी गुरूग्राम में जहां बीच सड़क पर अचानक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

अचानक से लगी आग : बताया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में एक जैगुआर कार दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर फर्राटे से दौड़ रही थी. सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक से पॉलिटेक्निक के सामने कार सवार को जैगुआर कार में धुआं उठता सा नज़र आया. ऐसे में उसने अपनी कार सड़क के किनारे पर रोक दी. अभी वो जैगुआर में आग लगने की वजह तलाश ही रहा था कि अचानक से उसमें आग लग गई. ऐसा होता देख कार सवार ने सूझबूझ दिखाई और वो कार से दूर हट गया. देखते ही देखते कार ने आग की भीषण लपटें पकड़ ली और कुछ ही देर में जैगुआर कार पूरी तरह से आग के आगोश में थी.

फायर ब्रिगेड को दी गई आग लगने की ख़बर : आग लगने के बाद रह-रहकर कार में छोटे-छोटे ब्लास्ट भी देखे गए. कार में आग की लपटें देखते हुए एक्सप्रेस वे पर जा रही दूसरी गाड़ियों ने कार से दूरी बना ली और फिर इसके बाद पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, कार पूरी तरह से राख बन चुकी थी. आग लगने के पीछे क्या वजह थी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. वजहों की तलाश जारी है.

करोड़ों रुपए की जैगुआर कार में लगी आग : बताया जा रहा है कि जिस जैगुआर कार में आग लगी, उसकी कीमत करोड़ों में है. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब अचानक से किसी कार में आग लग गई हो. इस तरह के आग लगने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों गुरुग्राम के इफको चौक पर भी एक कार में भीषण आग लग गई थी, जिससे उसमें सवार एक बच्ची बेहोश हो गई थी, लेकिन वक्त रहते उसकी जान बच गई थी.

ये भी पढ़ें : चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में हुई खाक, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग

करोड़ों की जैगुआर कार गुरुग्राम के बीच सड़क हुई खाक

गुरुग्राम : सोचिए आपने बड़े ही शौक से महंगी कार खरीदी हो जो आपके घर की चकाचौंध बढ़ा रही हो, अगर उसमें अचानक आग लग जाए तो क्या हो. ऐसा ही कुछ देखने को मिला हरियाणा की साइबर सिटी गुरूग्राम में जहां बीच सड़क पर अचानक कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.

अचानक से लगी आग : बताया जा रहा है कि हरियाणा के गुरुग्राम के मानेसर इलाके में एक जैगुआर कार दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर फर्राटे से दौड़ रही थी. सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक से पॉलिटेक्निक के सामने कार सवार को जैगुआर कार में धुआं उठता सा नज़र आया. ऐसे में उसने अपनी कार सड़क के किनारे पर रोक दी. अभी वो जैगुआर में आग लगने की वजह तलाश ही रहा था कि अचानक से उसमें आग लग गई. ऐसा होता देख कार सवार ने सूझबूझ दिखाई और वो कार से दूर हट गया. देखते ही देखते कार ने आग की भीषण लपटें पकड़ ली और कुछ ही देर में जैगुआर कार पूरी तरह से आग के आगोश में थी.

फायर ब्रिगेड को दी गई आग लगने की ख़बर : आग लगने के बाद रह-रहकर कार में छोटे-छोटे ब्लास्ट भी देखे गए. कार में आग की लपटें देखते हुए एक्सप्रेस वे पर जा रही दूसरी गाड़ियों ने कार से दूरी बना ली और फिर इसके बाद पूरे मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, कार पूरी तरह से राख बन चुकी थी. आग लगने के पीछे क्या वजह थी, इसका अब तक पता नहीं चल सका है. वजहों की तलाश जारी है.

करोड़ों रुपए की जैगुआर कार में लगी आग : बताया जा रहा है कि जिस जैगुआर कार में आग लगी, उसकी कीमत करोड़ों में है. आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब अचानक से किसी कार में आग लग गई हो. इस तरह के आग लगने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. पिछले दिनों गुरुग्राम के इफको चौक पर भी एक कार में भीषण आग लग गई थी, जिससे उसमें सवार एक बच्ची बेहोश हो गई थी, लेकिन वक्त रहते उसकी जान बच गई थी.

ये भी पढ़ें : चलती कार बनी आग का गोला, चंद मिनटों में हुई खाक, बाल-बाल बचे कार में सवार लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.