ETV Bharat / bharat

दिल्ली: सड़क पर बहस, धमकी और फिर जानलेवा टक्कर, देखिए वीडियो... - दिल्ली हिट एंड रन केस

दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइकर को कार सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि कार सवार चालक की बाइकर समूह से बहस हो गई थी. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.

road rage in delhi
दिल्ली में रोड रेज
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Jun 6, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक कार सवार चालक ने तीखी नोकझोंक के बाद बाइकर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइकर सीधा सड़क के पास स्थित रेलिंग से जा टकराया. घटना के दौरान बाइकर ने हेलमेट पहन रखा था, वरना यह टक्कर जानलेवा भी साबित हो सकती थी.

दरअसल दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बाइकर समूह और एक कार सवार चालक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ देर तक चली इस बहस में दोनों पक्षों द्वारा अपशब्दों का जमकर इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद बाइकर समूह आगे निकल गया. तभी अचानक पीछे से कार सवार युवक तेज रफ्तार से आता है और बाइकर को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो जाता है. टक्कर इतनी भीषण थी, कि बाइकर तुरंत सड़क पर घसीटते हुए रेलिंग से जा टकराता है और उसे हल्की-फुल्की चोटें आईं. गनीमत थी कि बाइकर ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके चलते टक्कर के बाद भी वह सुरक्षित खड़ा हो जाता है. अगर बाइकर ने हेलमेट न पहना होता तो यह घटना जानलेवा भी साबित हो सकती थी.

दिल्ली में रोड रेज

घटना में घायल युवक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था. इसी बीच एक कार सवार उनके पास आकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा, जिसे लेकर उनके बीच बहस हो गई. कार सवार युवक उसके दोस्त को धमकाने और गाली-गलौज करने लगा. घायल युवक ने बताया कि कार सवार और बाइकर के बीच बहस के बाद उसके दोस्त धीमे हो गए, लेकिन वह आगे बढ़ गया. इसी बीच कार सवार युवक तेज रफ्तार से आया और उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गया. फिलहाल घटना पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक कार सवार चालक ने तीखी नोकझोंक के बाद बाइकर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइकर सीधा सड़क के पास स्थित रेलिंग से जा टकराया. घटना के दौरान बाइकर ने हेलमेट पहन रखा था, वरना यह टक्कर जानलेवा भी साबित हो सकती थी.

दरअसल दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास बाइकर समूह और एक कार सवार चालक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ देर तक चली इस बहस में दोनों पक्षों द्वारा अपशब्दों का जमकर इस्तेमाल किया गया, जिसके बाद बाइकर समूह आगे निकल गया. तभी अचानक पीछे से कार सवार युवक तेज रफ्तार से आता है और बाइकर को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो जाता है. टक्कर इतनी भीषण थी, कि बाइकर तुरंत सड़क पर घसीटते हुए रेलिंग से जा टकराता है और उसे हल्की-फुल्की चोटें आईं. गनीमत थी कि बाइकर ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके चलते टक्कर के बाद भी वह सुरक्षित खड़ा हो जाता है. अगर बाइकर ने हेलमेट न पहना होता तो यह घटना जानलेवा भी साबित हो सकती थी.

दिल्ली में रोड रेज

घटना में घायल युवक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने 8-10 दोस्तों के साथ गुरुग्राम से दिल्ली लौट रहा था. इसी बीच एक कार सवार उनके पास आकर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने लगा, जिसे लेकर उनके बीच बहस हो गई. कार सवार युवक उसके दोस्त को धमकाने और गाली-गलौज करने लगा. घायल युवक ने बताया कि कार सवार और बाइकर के बीच बहस के बाद उसके दोस्त धीमे हो गए, लेकिन वह आगे बढ़ गया. इसी बीच कार सवार युवक तेज रफ्तार से आया और उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गया. फिलहाल घटना पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 6, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.