चंडीगढ़ : पंजाब के रूपनगर जिले में शनिवार सुबह भाखड़ा नहर में एक कार चालक ने गाड़ी कुदा दी. हालांकि, मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और रस्सा फेंक कर कार चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कार चालक बाहर नहीं आया. इसके बाद गोताखोरों ने कार के डूबने से पहले कार के पास जाकर चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने कार के शीशे नहीं खोले. बादमें कार चालक की मौत हो गई.
यह घटना रूपनगर-चंडीगढ़ मार्ग पर भयोरा पुल के पास हुई. कार मोहाली जिले की बताई जा रही है. कार में चालक की अकेला था और यह घटना सुबह 9:00 बजे के बाद की बताई जा रही है. गोताखोर सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह जब वह भाखड़ा नहर के पुल पर टहल रहे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार उनकी तरफ आई और उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की. उन्होंने खुद को किसी तरह बचा लिया. सुरेश ने बताया कि इसके बाद पुल पार करते ही कार नहर में जा गिरी.
नहर में कार गिरने के बाद का वीडियो फुटेज गोताखोरों ने ही मौके पर बनाया. साथ ही गोताखोरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान मोहाली निवासी गुरदयान सिंह वासी के रूप में हुई. मृतक की गाड़ी से जिला परिषद लिखा झंडा और कांग्रेस पार्टी के कुछ पर्चे बरामद हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रूपनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें- कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी के साथ खाया जहर, दोनों की मौत