ETV Bharat / bharat

Hit and Run Case: कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा, बिहार के सांसद की थी कार

दिल्ली के आश्रम चौक के पास कार के बोनट पर एक युवक को तीन किलोमीटर तक घसीटा गया है. बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह का है. हालांकि घटना के वक्त सांसद कार में मौजूद नहीं थे.

de
कार की बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:06 AM IST

Updated : May 1, 2023, 2:37 PM IST

कार की बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा

नई दिल्लीः दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में आश्रम चौक के पास कार के बोनट पर एक युवक को घसीटने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है और कार उसे घसीटकर ले जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने बोनट पर युवक के रहने के बाद भी उसे करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा. इसके बाद पुलिस ने कार को रोका.

बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है. हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे. कार ड्राइवर कार चला रहा था. बता दें, चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित एक ड्राइवर है. पीड़ित चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं. मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया. फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रूके. फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था.

  • मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया।… pic.twitter.com/A37Pj99Yj1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Commercial LPG New Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹171.50 हुआ सस्ता, जानें नए रेट

वहीं, आरोपी रामचंद्र ने बताया कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी. मैं गाड़ी चला रहा था, तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए. मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहे हो?

सनलाइट कलोनी थाने में पुलिस ने दर्ज की FIR

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पीड़ित चेतन हरियाणा नंबर की टैक्सी चलाता है. उसकी गाड़ी को दूसरी कार ने आश्रम चौक के पास हिट किया था. चेतन ने कार रुकवाने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा, जिसके बाद चेतन उसकी कार के बोनट पर लटक गया. पीसीआर ने पीछा करके कार को रोका. इस मामले में चेतन की शिकायत पर ड्राइवर रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वो बिहार के दुमड़ी का रहने वाला है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

कार की बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा

नई दिल्लीः दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में आश्रम चौक के पास कार के बोनट पर एक युवक को घसीटने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि कार के बोनट पर एक युवक है और कार उसे घसीटकर ले जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान कार चालक ने बोनट पर युवक के रहने के बाद भी उसे करीब तीन किलोमीटर तक घसीटता रहा. इसके बाद पुलिस ने कार को रोका.

बताया जा रहा है कि कार बिहार के सांसद चंदन सिंह की है. हालांकि उस दौरान कार में वह मौजूद नहीं थे. कार ड्राइवर कार चला रहा था. बता दें, चंदन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक के तरफ निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया. जानकारी के अनुसार पीड़ित एक ड्राइवर है. पीड़ित चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं. मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया. फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन ये नहीं रूके. फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका. वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया. रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी. वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था.

  • मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया।… pic.twitter.com/A37Pj99Yj1

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Commercial LPG New Price: कमर्शियल गैस सिलेंडर ₹171.50 हुआ सस्ता, जानें नए रेट

वहीं, आरोपी रामचंद्र ने बताया कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी. मैं गाड़ी चला रहा था, तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए. मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहे हो?

सनलाइट कलोनी थाने में पुलिस ने दर्ज की FIR

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पीड़ित चेतन हरियाणा नंबर की टैक्सी चलाता है. उसकी गाड़ी को दूसरी कार ने आश्रम चौक के पास हिट किया था. चेतन ने कार रुकवाने की कोशिश की तो आरोपी ड्राइवर गाड़ी को भगाने लगा, जिसके बाद चेतन उसकी कार के बोनट पर लटक गया. पीसीआर ने पीछा करके कार को रोका. इस मामले में चेतन की शिकायत पर ड्राइवर रामचंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वो बिहार के दुमड़ी का रहने वाला है. पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढे़ंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

Last Updated : May 1, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.