नागौर. मेड़ता सिटी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई. घटना के दौरान अधिवक्ता अपनी नैनो कार में सवार होकर घर से रेण की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. जिसके बाद कार एकदम से अनियंत्रित हो गई और सामने बस से जा टकराई. इसके बाद कार में आग लग गई और अधिवक्ता की जलने से मौत हो गई.
पुलिस की ओर से बताया गया कि ये हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर लांच की ढाणी के पास हुआ, जिसकी जद में आने से मेड़ता कोर्ट के अधिवक्ता कैलाश दाधीच की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने के साथ ही नगर पालिका की दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया जा सका.
इसे भी पढ़ें - जयपुर में चलती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान, देखें Video
मेड़ता सीआई प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे में जलकर मरने वाले व्यक्ति की पहचान कैलाश दाधीच के रूप में हुई है, जो मेड़ता कोर्ट में वकालत करते थे. दाधीच किसी काम से शुक्रवार को अपने घर से रेण के लिए निकले थे. इसी दौरान वो हादसे के शिकार हो गए. सीआई ने बताया कि हादसे के दौरान कार का दरवाजा ऑटोमेटिक लॉक हो गया था. इसके बाद दाधीची अचेत हो गए और देखते ही देखते कार में आग लग गई. ऐसे में दाधीच की जलने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेड़ता अस्पताल भेज दिया है.