हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेल क्षेत्र में शनिवार को एक बेकाबू कार ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. बेकाबू कार की चपेट में पुलिसकर्मी और कई यात्री आए.
हालांकि, कुछ ही देर में लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी कार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद युवक की लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. भीड़ ने उसकी कार को भी नुकसान पहुंचाया.
आरोपी चालक नशे में बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी चालक का मेडिकल करवा रही है. जानकारी के अनुसार, युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर गिरा मलबा, सड़क के दोनों ओर लगा जाम
मौके पर मौजूद भीड़ का कहना है कि युवक ने कनखल से लेकर जगदीशपुर मार्ग तक लगभग 11 गाड़ियों को टक्कर मारी है, जिसमें 5 फोर व्हीलर और अन्य टू व्हीलर शामिल हैं.