चंडीगढ़ : पंजाब की राजनीति बेअदबी और कोटकपूरा कांड को लेकर पूरे जोरों पर है. इस मुद्दे को लेकर कैप्टन सरकार को निशाना बनाया जा रहा है. इस क्रम में आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने एक बार फिर कैप्टन सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाया.
मान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान और दो सिखों की हत्या के मामले में पंजाब और गुरु नानक नाम लेवा संगत के लोगों को न्याय नहीं देना चाहती.
भगवंत मान ने कहा कि वर्ष 2015 में अकाली दल बादल के शासन के दौरान, गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई थी. सिख संगत इस अपमान के खिलाफ एक शांतिपूर्ण धरना दे रही थी और सिख संगत पर गोलियां चलाई गई थीं. गोलीबारी में दो सिख युवक मारे गए थे.
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2017 में पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान पंजाब के लोगों से वादा किया था कि अगर वह (अमरिंदर सिंह) मुख्यमंत्री बनते हैं तो गुरु ग्रंथ साहिब का बेअदबी करने वाले और सिख युवाओं के हत्यारों को सजा दिलाईंगे.
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह चार साल से अधिक समय से पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी और सिख युवाओं के हत्यारों को दंडित नहीं किया, क्योंकि कैप्टन सरकार का स्टीयरिंग बादल के हाथों में है.
उन्होंने कहा कि 2015 से सात जांच समितियों का गठन किया गया है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी को सजा नहीं मिली है.
पढ़ें- सावधान ! कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए हाे सकती है ज्यादा घातक
मान ने आरोप लगाया कि कैप्टन की सरकार ने दोषियों को बचाने के लिए एक नई जांच समिति का गठन कर लोगों की छवि को धूमिल किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता एक बार फिर बेअदबी और सिखों की हत्या जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने कि तैयारी कर रहे हैं, जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.
वहीं, दूसरी ओर पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिद्धू ने कैप्टन सरकार पर आरोप लगाया कि पंजाब में बादल परिवार का शासन है और सरकार माफिया के नियंत्रण में है. अपने नवीनतम ट्वीट में, सिद्धू ने कहा कि पंजाब के अधिकांश विधायक इस बात से सहमत हैं कि कांग्रेस सरकार के बजाय पंजाब में बादल सरकार चल रही है. हमारे विधायक और पार्टी कार्यकर्ता की बात सुनने के बजाय नौकरशाही और पुलिस बादल परिवार की इच्छा के अनुसार काम कर रही है. सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर रही है, बल्कि माफिया राज को बनाए रखने के लिए काम कर रही है.