ETV Bharat / bharat

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में होगा विलय

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भाजपा में विलय होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि कैप्टन के विदेश से लौटने के बाद इसको अंतिम रूप दिया जाएगा. वहीं भाजपाई हो जाने पर कैप्टन को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

Captain Amrinder Singh
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 4:18 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) में विलय होने जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से ठीक पहले यानी पिछले साल अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई थी. कैप्टन की उम्र 80 साल है और इतनी उम्र वाले को बीजेपी में टिकट नहीं दी जाती, इसी वजह से कैप्टन अमरिंदर ने अलग पार्टी बनाई थी. फिलहाल बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पंजाब की 13 सीटों पर है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बातचीत हुई थी. पार्टी मर्ज करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया ऑफर मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह का उपराष्ट्रपति (Vice-President) के लिए नाम दिया जा सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह स्पाइनल सर्जरी के लिए लंदन गए हैं और वह अगले हफ्ते भारत लौट आएंगे. उनके भारत आने के बाद एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी का बनने के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

हालांकि कैप्टन ने अलग पार्टी के तौर पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे सफल नहीं हुए और खुद भी चुनाव हार गए थे. वहीं पिछले साल अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी और बीजेपी ज्वाइन किया था. पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के मंत्री सुनील जाखड़ के साथ चार अन्य नेता- राजकुमार वेरका, सुंदर श्याम अरोड़ा, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह ने हाल में बीजेपी ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें - पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिया 'अग्निपथ' योजना पर पुनर्विचार का सुझाव

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) का भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) में विलय होने जा रहा है. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) से ठीक पहले यानी पिछले साल अमरिंदर सिंह ने नई पार्टी बनाई थी. कैप्टन की उम्र 80 साल है और इतनी उम्र वाले को बीजेपी में टिकट नहीं दी जाती, इसी वजह से कैप्टन अमरिंदर ने अलग पार्टी बनाई थी. फिलहाल बीजेपी का फोकस लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पंजाब की 13 सीटों पर है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बातचीत हुई थी. पार्टी मर्ज करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को नया ऑफर मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह का उपराष्ट्रपति (Vice-President) के लिए नाम दिया जा सकता है. कैप्टन अमरिंदर सिंह स्पाइनल सर्जरी के लिए लंदन गए हैं और वह अगले हफ्ते भारत लौट आएंगे. उनके भारत आने के बाद एकीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी का बनने के बाद कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.

हालांकि कैप्टन ने अलग पार्टी के तौर पर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे सफल नहीं हुए और खुद भी चुनाव हार गए थे. वहीं पिछले साल अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ी थी और बीजेपी ज्वाइन किया था. पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के मंत्री सुनील जाखड़ के साथ चार अन्य नेता- राजकुमार वेरका, सुंदर श्याम अरोड़ा, बलबीर सिंह सिद्धू और गुरप्रीत सिंह ने हाल में बीजेपी ज्वाइन किया था.

ये भी पढ़ें - पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने दिया 'अग्निपथ' योजना पर पुनर्विचार का सुझाव

Last Updated : Jul 1, 2022, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.