ETV Bharat / bharat

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने का किया एलान - पंजाब लोक कांग्रेस भाजपा गठबंधन

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

Captain Amarinder Singh
कैप्टन अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Dec 6, 2021, 6:38 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ लड़ने का एलान किया. कैप्टन कहा कि उनकी इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. सीटों के बंटवारे पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

पंजाब में गठबंधन के सवाल पर सिंह ने कहा, 'सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है, अब सीटों का बंटवारा करना है. हम ढींडसा जी की पार्टी (शिअद संयुक्त) के साथ भी सीट बंटवारा करेंगे. मैं दोनों पार्टियों से कहूंगा कि हमें जिताऊ उम्मीदवारों को चुनना होगा और उनका समर्थन करना होगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम इसमें कामयाब होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए सदस्यता अभियान 10 दिन पहले शुरू किया गया था. हर जिले में कमेटी भी बनाई जा रही है, ताकि लोग पार्टी में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़ें- बेअदबी मामला : सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार पर खड़े किए सवाल

गौरतलब है कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था और फिर उन्होंने नई पार्टी का एलान किया था.

हालांकि, अभी कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली है. पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

चंडीगढ़ : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab assembly elections) में उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस, भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

अमरिंदर सिंह ने सोमवार को चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव भाजपा और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ लड़ने का एलान किया. कैप्टन कहा कि उनकी इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात हुई है. सीटों के बंटवारे पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा.

पंजाब में गठबंधन के सवाल पर सिंह ने कहा, 'सैद्धांतिक तौर पर फैसला हो चुका है, अब सीटों का बंटवारा करना है. हम ढींडसा जी की पार्टी (शिअद संयुक्त) के साथ भी सीट बंटवारा करेंगे. मैं दोनों पार्टियों से कहूंगा कि हमें जिताऊ उम्मीदवारों को चुनना होगा और उनका समर्थन करना होगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हमारा उद्देश्य पंजाब विधानसभा चुनाव जीतना है और हम इसमें कामयाब होंगे.

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी में शामिल होने के लिए सदस्यता अभियान 10 दिन पहले शुरू किया गया था. हर जिले में कमेटी भी बनाई जा रही है, ताकि लोग पार्टी में शामिल हो सकें.

यह भी पढ़ें- बेअदबी मामला : सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार पर खड़े किए सवाल

गौरतलब है कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस में लंबी खींचतान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसी साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया था और फिर उन्होंने नई पार्टी का एलान किया था.

हालांकि, अभी कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस को चुनाव आयोग से अनुमति नहीं मिली है. पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.