ETV Bharat / bharat

विवाद बढ़ने पर कनाडा के उच्चायुक्त ने दिया स्पष्टीकरण, 'खालिस्तानी' के समर्थन में दिया था बयान - खालिस्तान के समर्थन में कनाडा के उच्चायुक्त

कनाडा के उच्चायुक्त ने खालिस्तानी पर ऐसा बयान दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. बाद में उच्चायुक्त ने इस पर स्पष्टीकरण भी दिया. उन्होंने कहा कि हम भारत की संप्रुभता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करते हैं. इससे पहले उन्होंने कहा था कि कनाडा में सभी संप्रदाय के लोगों का स्वागत है, चाहे वे खालिस्तानी ही क्यों न हों.

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 3:54 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब गए और वहां की सुविधाओं को देखा. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्यों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैके और नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के अन्य अधिकारियों ने लंगर कक्ष का भी दौरा किया और गुरुद्वारा में कोविड-19 संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली.

  • #WATCH | Delhi: "Canada supports the sovereignty and territorial integrity of India," says Canadian High Commissioner Cameron MacKay.

    Earlier today he had said, "In Canada, we love people of all faiths. All faiths welcome in Canada," when asked about Khalistanis in Canada. pic.twitter.com/gWVjcnCNtY

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीएसजीएमसी सदस्य ने बताया, 'भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके और अन्य अधिकारियों ने आज (बृहस्पतिवार को) गुरुद्वारा बंगला साहिब का शिष्टाचारवश दौरा किया. मैके गुरुद्वारा में मौजूद सुविधाओं से प्रभावित हुए, खासतौर पर लंगर कक्ष को देखकर. उन्होंने हमारे द्वारा यहां प्रदान की जा रही कोविड-19 संबंधी सहायता सहित अन्य सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की.'

कनाडा के अधिकारियों के साथ डीएसजीएमसी प्रमुख हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों भी मौजूद थे.

(एएनआई/पीटीआई)

नई दिल्ली : भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके गुरुवार को दिल्ली स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब गए और वहां की सुविधाओं को देखा. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्यों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मैके और नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायोग के अन्य अधिकारियों ने लंगर कक्ष का भी दौरा किया और गुरुद्वारा में कोविड-19 संबंधित सुविधाओं की जानकारी ली.

  • #WATCH | Delhi: "Canada supports the sovereignty and territorial integrity of India," says Canadian High Commissioner Cameron MacKay.

    Earlier today he had said, "In Canada, we love people of all faiths. All faiths welcome in Canada," when asked about Khalistanis in Canada. pic.twitter.com/gWVjcnCNtY

    — ANI (@ANI) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीएसजीएमसी सदस्य ने बताया, 'भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके और अन्य अधिकारियों ने आज (बृहस्पतिवार को) गुरुद्वारा बंगला साहिब का शिष्टाचारवश दौरा किया. मैके गुरुद्वारा में मौजूद सुविधाओं से प्रभावित हुए, खासतौर पर लंगर कक्ष को देखकर. उन्होंने हमारे द्वारा यहां प्रदान की जा रही कोविड-19 संबंधी सहायता सहित अन्य सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त की.'

कनाडा के अधिकारियों के साथ डीएसजीएमसी प्रमुख हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों भी मौजूद थे.

(एएनआई/पीटीआई)

Last Updated : Oct 27, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.