लंदन: ब्रिटेन सात दशक से भी ज्यादा समय के बाद अब एक नई महिला को 'महारानी' कह कर बुलाएगा. चार्ल्स की पत्नी डचेज ऑफ कॉर्नवेल कैमिला अब 'क्वीन कंसोर्ट' की उपाधि से संबोधित की जाएंगी. वर्षों के तर्क-वितर्क के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के कारण यह उपाधि तय हुई, वह भी उन्हीं दिनों तय कर ली गई थी जब कैमिला और चार्ल्स एक-दूसरे के करीब आ रहे थे और उनका विवाह नहीं हुआ था. हालांकि, हमेशा से यह तय था कि 75 वर्षीय कैमिला इस उपाधि को ग्रहण करेंगी, किंतु उन्हें यह उपाधि किसी संप्रभुता वाले अधिकार के बिना दी जाएगी.
![QUEEN ELIZABETH II DIES in scotland Camilla became Queen of Britain, but got no rights](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16321901_32bt9ajpreview.jpg)
![QUEEN ELIZABETH II DIES in scotland Camilla became Queen of Britain, but got no rights](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16321901_32bx8uqpreview.jpg)
पढ़ें: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
परंपरागत रूप से राजा की पत्नी 'रानी' होती हैं, लेकिन चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला की उपाधि क्या होगी यह वर्षों से बड़ा ही उलझा हुआ प्रश्न रहा. चार्ल्स की पूर्व पत्नी प्रिंसेस डायना की कार दुर्घटना में 1997 में हुई मौत के बाद लोगों के दिलों में बसा दुख और कैमिला के चार्ल्स की दूसरी पत्नी होने के कारण राजशाही में उनका ओहदा हमेशा से संवेदनशील मुद्दा रहा है. राजमहल के अधिकारियों ने वर्षों तक कहा कि चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को संभवत: परंपरागत 'क्वीन कंसोर्ट' की जगह 'प्रिंसेस कंसोर्ट' की उपाधि दी जाएगी.
पढ़ें: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की 10 अहम बातें
पढ़ें: मसूरी के इस मशहूर इतिहासकार ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II को लिखा पत्र, भेजी जन्म कुंडली
शाही अधिकारियों की मानें तो हालांकि, ब्रिटेन की राजशाही के इतिहास में ‘प्रिंसेस कंसोर्ट’ की उपाधि का कोई उदाहरण नहीं है. इससे मिलती-जुलती उपाधि 'प्रिंस कंसोर्ट' सिर्फ एक बार महारानी विक्टोरिया के पति एल्बर्ट के लिए इस्तेमाल की गई थी. लेकिन, जब महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने सार्वजनिक घोषणा की कि उनके पुत्र प्रिंस चार्ल्स के राजा बनने पर कैमिला को ‘क्वीन कंसोर्ट’ की उपाधि दी जाएगी तो यह चर्चा भी समाप्त हो गई.