प्रयागराज: अतीक अशरफ हत्याकांड के मामले में पुलिस को आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल की सोमवार को कॉल डिटेल रिपोर्ट मिल सकती है. सीडीआर से पता चल सकता है, किससे शूटरों ने कब बात की है. आरोपियों के होटल से पुलिस को बिना सिम के दो मोबाइल फोन मिले थे. आईएमईआई नंबर की मदद से सीडीआर निकलवाने में पुलिस जुटी थी. पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद तीनों शूटरों को रविवार को प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था.
बता दें कि धूमनगंज थाना क्षेत्र से पुलिस 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय काल्विन हॉस्पिटल लेकर पहुंची थी. इस दौरान वहां कुछ मीडियाकर्मी भी थे. मीडियाकर्मी के वेश में आए आरोपियों ने अतीक और अशरफ की हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह ने सरेंडर कर दिया था. इसके बाद इनको नैनी जेल भेज दिया गया था. वहां से तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया.
माफिया अतीक और अशरफ उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे. अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से कोर्ट में गवाही के लिए प्रयागराज की नैनी जेल लाया गया था. अशरफ को भी बरेली जेल से नैनी जेल लाया गया था. लेकिन कोर्ट में पेश होने से पहले की तीनों आरोपी लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : बरेली जेल का सीसीटीवी आया सामने, दिखाई दिया अतीक का बेटा असद और शूटर्स