नई दिल्ली : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अनुसार 'वन नेशन, वन एमएसपी, वन डीबीटी' पहल किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. इस पहल का लाभ अब हरियाणा और पंजाब के किसानों को भी मिल रहा है.
मौजूदा रबी विपणन सत्र (Rabi Marketing Season 2021-22) में अब तक एमएसपी पर 41.8 LMT(लाख मीट्रिक टन) गेहूं की खरीद पंजाब में हुई है. 202.69 करोड़ का भुगतान सीधे बैंक खाते में किया गया. हरियाणा में अब तक 44 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है.
किसानों के खातों में जाएंगे पैसे
1214 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले गए हैं. केंद्र सरकार के आदेश पर इन दोनों राज्यों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के अप्रत्यक्ष भुगतान के तरीके को बदल दिया है. हरियाणा, पंजाब में सरकारी खरीद एजेंसियों के जरिये किसानों के बैंक खाते में रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे.
पढ़ें : दिल्ली, बंगाल समेत चार राज्यों में लागू नहीं हुई 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' स्कीम
वहीं इन दोनों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ एवं अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रोक्योरमेंट ऑपरेशन तेजी से चल रहा है. राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने अब तक 121.7 LMT गेहूं की खरीद की है. मध्य प्रदेश में 28.5 LMT गेहूं खरीदी गयी है. रबी विपणन सत्र 2021-22 में अब तक 11.6 लाख गेहूं के किसान लाभान्वित हो चुके हैं. 24,037.56 करोड़ रुपये किसानों को दिये जा चुके हैं.