बीजापुर: बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के प्लांट किए IED की चपेट में आने से CAF का जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम विजय यादव हैं. जो सीएएफ में असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के पद पर पदस्थ था. सोमवार सुबह सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने जवान तीमेनार कैंप से निकले थे. एटेपाल कैंप से 1 किलोमीटर की दूरी पर टेकरी में सर्चिंग के दौरान IED ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट की चपेट में जवान विजय यादव आ गया. शहीद जवान विजय यादव उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव का रहने वाला था.
Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद
25 मार्च को सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी. नारायणपुर में आईटीबीपी और डीआरजी की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया था. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी जवानों ने सर्चिंग के दौरान 5 किलो का IED बरामद किया था.
CRPF Raising Day नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम पड़ाव पर: अमित शाह
जगदलपुर में CRPF के 84वें स्थापना दिवस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो टूक कहा था कि "नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई आखिरी पड़ाव पर है. वामपंथी उग्रवाद की फंडिंग रोकने के लिए एनआईए और ED कड़ी कार्रवाई कर रही है."
IED in dantewada: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, जवानों ने 5 किलो का आईईडी किया बरामद