ETV Bharat / bharat

पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा योग : गिरिराज सिंह - international yoga day

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (cabinet minister giriraj singh) ने कहा कि योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. गिरिराज ने कहा कि कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है.

गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 11:48 AM IST

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि योग करें स्वस्थ रहें. हिंदुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.

उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति एवं परंपरा का अटूट धरोहर है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. ऐसे में योग उम्मीद का किरण है.

उन्होंने कहा कि भारत में जब भी स्वास्थ्य की बात की गई है तो इसका मतलब सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं है. योग में फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ पर भी जोर दिया गया है. गिरिराज ने कहा कि पूरी दुनिया में योग को पीएम मोदी ने स्थापित किया.

प्रस्ताव के पीछे ये था मकसद

उन्होंने कहा कि भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे यही मकसद था कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में बड़ी सफलता भी मिली.

सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बता दें आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस साल योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है.

पढ़ें- योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

21 जून को हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग पर उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी.

पढ़ें- 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि योग करें स्वस्थ रहें. हिंदुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.

उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति एवं परंपरा का अटूट धरोहर है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. ऐसे में योग उम्मीद का किरण है.

उन्होंने कहा कि भारत में जब भी स्वास्थ्य की बात की गई है तो इसका मतलब सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं है. योग में फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ पर भी जोर दिया गया है. गिरिराज ने कहा कि पूरी दुनिया में योग को पीएम मोदी ने स्थापित किया.

प्रस्ताव के पीछे ये था मकसद

उन्होंने कहा कि भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे यही मकसद था कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में बड़ी सफलता भी मिली.

सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

बता दें आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस साल योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है.

पढ़ें- योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

21 जून को हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग पर उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी.

पढ़ें- 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन

Last Updated : Jun 21, 2021, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.