बेंगलुरु: कर्नाटक में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. कैब ड्राइवर ने मौका पाकर उस समय दुष्कर्म किया जब वह मंगलवार देर रात कैब से वापस लौट रही थी. उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जीवन भीमा नगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म की यह घटना उस समय हुई जब महिला मंगलवार देर रात दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौट रही थी. महिला की शिकायत के मुताबिक, उसने मुरुगेशपाल्या पहुंचने के लिए एचएसआर लेआउट से कैब बुक की थी. जैसे ही कैब ड्राइवर वहां पहुंचा वैसे ही मौका पाकर उसने महिला को कार में धक्का दिया और कार को बंद कर दिया. उसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म किया.
महिला किसी तरह वहां से भागी और पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई.
जीवन भीमा नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कैब के नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान देवराजू (25) है, जो मूल रूप से आंध्र प्रदेश के चित्तूर का रहने वाला है.
पढ़ें :- मैसूर गैंगरेप केस : 28 दिन बाद पीड़िता ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
पीड़िता के साथ ली थी सेल्फी
आरोपी ने वारदात को अंजाम देने से पहले पीड़िता के साथ सेल्फी ली थी. तस्वीर में पीड़िता सोती हुई नजर आ रही है.घटना के बाद पीड़िता अपना बैग और चालक का मोबाइल फोन लेकर कैब से भाग निकली थी. उसने मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिया. आरोपी के मोबाइल में सेल्फी देखकर पुलिस हैरान है. पीड़िता और आरोपी के कपड़ों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.