ETV Bharat / bharat

UP MLC By-elections : भाजपा के दोनों एमएलसी प्रत्याशी चुनाव जीते, सपा उम्मीदवार के पक्ष में एक वोट हुआ क्राॅस - समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दो सीटों पर सोमवार को उपचुनाव (UP MLC By-elections) हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने भी अपना वोट डाला.

Etv Bharat
यूपी विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति
author img

By

Published : May 29, 2023, 6:33 AM IST

Updated : May 29, 2023, 9:15 PM IST

लखनऊ : विधान परिषद की रिक्त दो सीटों के लिए कोई चुनाव की प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत गए. समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों की हार पहले से सुनिश्चित थी आज जब मतदान और उसके बाद मतगणना हुई तो बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की जीत घोषित कर दी गई. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सोमवार को हुई चुनाव प्रक्रिया में 396 मत डाले गए, जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया और 395 वैध मत डाले गए. भाजपा प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी को 279 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी रामकरन निर्मल को 116 वोट प्राप्त हुए, वहीं भाजपा के दूसरे प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को 280 वोट मिले तो रामजतन राजभर को 115 वोट मिले, एक वोट ख़ारिज हो गया.

  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु संपन्न हुए उप-चुनाव में डबल इंजन सरकार के प्रत्याशी श्री पदमसेन चौधरी जी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई!

    पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप विजयी दोनों सम्मानित सदस्यों का लोकनिष्ठ आचरण,…

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधानसभा में भाजपा गठबंधन के कुल 274 विधायक हैं, जबकि सपा गठबंधन के 118 विधायक हैं, लेकिन आज जब मतदान हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अन्य विधायकों का भी साथ मिला और 274 से ज्यादा 280 वोट भाजपा उम्मीदवारों को मिले. माना जा रहा है कि आज जिस प्रकार से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मतदान करने के बाद बाहर निकले और विक्ट्री का निशान दिखाया, ऐसे में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. ब्रजेश पाठक, ओमप्रकाश राजभर से समर्थन हासिल करने में सफल रहे. मतदान के बाद ब्रजेश पाठक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अपने साथ कार में बिठा कर बाहर निकले, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन के तीन विधायक मतदान में हिस्सा नहीं ले पाए.

यूपी विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति
यूपी विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति

इनमें समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी व रमाकांत यादव जेल में बंद हैं तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक सपा गठबंधन से चुनाव जीतने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी जेल में बंद हैं, ऐसे में तीन विधायक मतदान की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. समाजवादी पार्टी को 116 वोट प्राप्त हुए तो एक ओर भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी दल के विधायक का वोट प्राप्त हुआ जो कि क्रॉस वोटिंग के माध्यम से समाजवादी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार को मिला. आज के मतदान प्रक्रिया में बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह व कांग्रेस पार्टी की विधायक आराधना मिश्रा मोना शामिल नहीं हुईं. इसके अलावा सपा विधायक मनोज पारस बीमारी के कारण मतदान के लिए नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेंगोल राजदंड की स्थापना पर कहा, सिर्फ ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण

लखनऊ : विधान परिषद की रिक्त दो सीटों के लिए कोई चुनाव की प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव जीत गए. समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशियों की हार पहले से सुनिश्चित थी आज जब मतदान और उसके बाद मतगणना हुई तो बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों की जीत घोषित कर दी गई. निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सोमवार को हुई चुनाव प्रक्रिया में 396 मत डाले गए, जबकि एक वोट अवैध घोषित किया गया और 395 वैध मत डाले गए. भाजपा प्रत्याशी पद्मसेन चौधरी को 279 वोट मिले तो सपा प्रत्याशी रामकरन निर्मल को 116 वोट प्राप्त हुए, वहीं भाजपा के दूसरे प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह को 280 वोट मिले तो रामजतन राजभर को 115 वोट मिले, एक वोट ख़ारिज हो गया.

  • उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य पद हेतु संपन्न हुए उप-चुनाव में डबल इंजन सरकार के प्रत्याशी श्री पदमसेन चौधरी जी एवं श्री मानवेन्द्र सिंह जी को जीत की हार्दिक बधाई!

    पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप विजयी दोनों सम्मानित सदस्यों का लोकनिष्ठ आचरण,…

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधानसभा में भाजपा गठबंधन के कुल 274 विधायक हैं, जबकि सपा गठबंधन के 118 विधायक हैं, लेकिन आज जब मतदान हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ अन्य विधायकों का भी साथ मिला और 274 से ज्यादा 280 वोट भाजपा उम्मीदवारों को मिले. माना जा रहा है कि आज जिस प्रकार से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर मतदान करने के बाद बाहर निकले और विक्ट्री का निशान दिखाया, ऐसे में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया. ब्रजेश पाठक, ओमप्रकाश राजभर से समर्थन हासिल करने में सफल रहे. मतदान के बाद ब्रजेश पाठक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को अपने साथ कार में बिठा कर बाहर निकले, वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन के तीन विधायक मतदान में हिस्सा नहीं ले पाए.

यूपी विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति
यूपी विधानसभा में राजनीतिक दलों की स्थिति

इनमें समाजवादी पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी व रमाकांत यादव जेल में बंद हैं तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक सपा गठबंधन से चुनाव जीतने वाले माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी जेल में बंद हैं, ऐसे में तीन विधायक मतदान की प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए. समाजवादी पार्टी को 116 वोट प्राप्त हुए तो एक ओर भारतीय जनता पार्टी या अन्य किसी दल के विधायक का वोट प्राप्त हुआ जो कि क्रॉस वोटिंग के माध्यम से समाजवादी पार्टी के एमएलसी उम्मीदवार को मिला. आज के मतदान प्रक्रिया में बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह व कांग्रेस पार्टी की विधायक आराधना मिश्रा मोना शामिल नहीं हुईं. इसके अलावा सपा विधायक मनोज पारस बीमारी के कारण मतदान के लिए नहीं पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्य ने सेंगोल राजदंड की स्थापना पर कहा, सिर्फ ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण

Last Updated : May 29, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.