ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 71.74 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान - Assembly by elections in five states

Voting begins on Mainpuri Lok Sabha, six assembly seats in 5 states
मैनपुरी लोकसभा, 5 राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 9:06 PM IST

18:04 December 05

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 71.74 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर 5 बजे तक 69.91 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 71.74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. वहीं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 5 बजे तक 51.89 प्रतिशत, रामपुर में 31.22 प्रतिशत और खतौली में 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा ओडिशा के बारगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक कुल 2.57 लाख मतदाताओं में से करीब 76 प्रतिशत ने अपने मताधिकर का इस्तेमाल किया.

15:49 December 05

मैनपुरी लोकसभा समेत पांच राज्यों में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव समाप्त

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर तीन बजे तक 54.95 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 43.93 प्रतिशत, रामपुर में 26 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 64.86 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

14:22 December 05

दोपहर 1 बजे तक भानुप्रतापपुर में 50.83 प्रतिशत, सरदारशहर में 36.68 प्रतिशत की वोटिंग

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर एक बजे तक 36.68 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के रामपुर में 19.01 प्रतिशत, खतौली में 33.20 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 50.83 प्रतिशत मतदान हुआ.

14:19 December 05

दोपहर एक बजे तक कुरहानी में 37 प्रतिशत, पदमपुर में 46.96 प्रतिशत वोटिंग

दोपहर एक बजे तक बिहार के कुरहानी में 37 प्रतिशत और ओडिशा के पदमपुर में 46.96 प्रतिशत की वोटिंग हुई है.

13:50 December 05

मैनपुरी में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान हुआ.

12:12 December 05

कुरहानी में 24%, पदमपुर में 29.73%, सरदाशहर में 19.87%, रामपुर में 11.30%, खतौली में 20.70%, भानुप्रतापपुर में 31.27% वोटिंग

सुबह 11 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 24 प्रतिशत, पदमपुर (ओडिशा) में 29.73 प्रतिशत, सरदाशहर (राजस्थान) में 19.87 प्रतिशत, रामपुर (उत्तर प्रदेश) में 11.30 प्रतिशत, खतौली में 20.70 प्रतिशत और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 31.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:44 December 05

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 18.75 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.72 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:01 December 05

विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

बिहार के कुढ़नी में अब तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि ओडिशा के पदमपुर में 8.5 प्रतिशत, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर 5.27 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के खतौली में 20.7 प्रतिशत, रामपुर मे 11.3 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 9.89 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:50 December 05

मुख़्तार अब्बास नकवी ने पत्नी संग किया मतदान

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा नकवी के साथ ग्राम दानियापुर के जिला ग्रामीण विकास संस्थान मतदान केंद्र पहुंचे. वहां दोनों ने मतदान किया. मतदान के बाद मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत की. मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या देश के और हिस्से हों. वहां पर एक चीज आपको साफ दिखाई पड़ेगी कि अब अब्दुल के वोटों की सांप्रदायिक तिजारत नहीं विकास की इबारत मुद्दा बन गया है. चाहे वह अमर हो, एंथोनी हो सब लोग विकास चाहते हैं. इसलिए वोटों के ठेकेदार परेशान हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी जी की तपस्या की ताकत और परिश्रम का परिणाम का असर सब जगह दिखाई पड़ रहा है.

10:47 December 05

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत वोटिंग

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:08 December 05

सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, सुबह 9 बजे तक 5.28 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 5.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 2,89,843 मतदाता हैं जो शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

08:40 December 05

ओडिशा : पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 319 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा. पदमपुर सीट पर 2.57 लाख से अधिक लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें 12 लोग ट्रांसजेंडर समुदाय के हैं. धामनगर सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) की हार के बाद नवीन पटनायक नीत इस पार्टी के लिए पदमपुर सीट पर चुनाव का महत्व और बढ़ गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए कम से कम 1,400 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की नौ टुकड़ियों को तैनात किया गया है. निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया है, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र को माओवादी प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.

08:23 December 05

बिहार की कुढनी विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

बिहार की कुढनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. कुढनी सीट मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आती है. जिले की निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी 320 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ प्रयाप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है.

08:11 December 05

रामपुर नगर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू

रामपुर नगर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लोग सुबह सात बजे से ही मतदान स्थल पहुंचने लगे हैं. किसी भी तरह की मतदाता को परेशानी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. बीएलओ मतदान केंद्र पर बैठे हैं. यह पहली बार है, जब मीडिया को मतदान स्थल के अंदर कवरेज करने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है. पहले बूथ के अंदर कवरेज नहीं की जा सकती थी. लेकिन, मतदान स्थल के अंदर मीडिया को अनुमति थी. इस बार मीडिया मतदान स्थल के बाहर ही कवरेज करेगी.

08:00 December 05

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील, 'बड़ी संख्या में करें वोटिंग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें."

07:51 December 05

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने कांकेर में अपना वोट डाला

छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांकेर में अपना वोट डाला.

07:24 December 05

मैनपुरी लोकसभा, 5 राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह ही मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.

06:33 December 05

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 64.86 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

नई दिल्ली: मैनपुरी लोकसभा और पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश (उप्र) में मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है. वहीं, उप्र में रामपुर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पुराने भरोसेमंद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 2 महिलाएं हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर सीट से आजम खान समाजवादी पार्टी से विधायक थे. उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है, जबकि खतौली में बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को भी सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया है. खतौली सीट पर 14 और रामपुर सदर सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. खतौली से 4 महिलाएं प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं.

राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का कब्जा था, जिनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. कांग्रेस ने दिवंगत शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार भाजपा के उम्मीदवार हैं. इनके अलावा आठ अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां पिछले महीने कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का निधन हो गया था. इस सीट पर सात उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं. आदिवासी समाज ने भी भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अकबर राम कोर्रम को मैदान में उतारा है, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्रम 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद से सेवानिवृत्त हुए.

ओडिशा की पदमपुर सीट पर बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. यहां 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजद ने इस सीट से दिवंगत विधायक की बेटी बरसा को उम्मीदवार बनाया है. पदमपुर सीट पर बीजेडी के लिए उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले धामनगर में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा था. इसी तरह, बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा मैदान में हैं. यहां राजद विधायक अनिल कुमार साहनी को अयोग्य घोषित किया गया था. इस सीट पर भी होने वाले उपचुनाव से नीतीश कुमार को राहत मिल सकती है, वहीं अगर जेडीयू प्रत्याशी की हार होती है तो उन्हें विरोधियों का सामना करना पड़ेगा.

18:04 December 05

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 71.74 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर 5 बजे तक 69.91 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 71.74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. वहीं उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 5 बजे तक 51.89 प्रतिशत, रामपुर में 31.22 प्रतिशत और खतौली में 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा ओडिशा के बारगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक कुल 2.57 लाख मतदाताओं में से करीब 76 प्रतिशत ने अपने मताधिकर का इस्तेमाल किया.

15:49 December 05

मैनपुरी लोकसभा समेत पांच राज्यों में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव समाप्त

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर तीन बजे तक 54.95 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 43.93 प्रतिशत, रामपुर में 26 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 64.86 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ.

14:22 December 05

दोपहर 1 बजे तक भानुप्रतापपुर में 50.83 प्रतिशत, सरदारशहर में 36.68 प्रतिशत की वोटिंग

राजस्थान के सरदारशहर में दोपहर एक बजे तक 36.68 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के रामपुर में 19.01 प्रतिशत, खतौली में 33.20 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 50.83 प्रतिशत मतदान हुआ.

14:19 December 05

दोपहर एक बजे तक कुरहानी में 37 प्रतिशत, पदमपुर में 46.96 प्रतिशत वोटिंग

दोपहर एक बजे तक बिहार के कुरहानी में 37 प्रतिशत और ओडिशा के पदमपुर में 46.96 प्रतिशत की वोटिंग हुई है.

13:50 December 05

मैनपुरी में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 31.64 फीसदी मतदान हुआ.

12:12 December 05

कुरहानी में 24%, पदमपुर में 29.73%, सरदाशहर में 19.87%, रामपुर में 11.30%, खतौली में 20.70%, भानुप्रतापपुर में 31.27% वोटिंग

सुबह 11 बजे तक कुरहानी (बिहार) में 24 प्रतिशत, पदमपुर (ओडिशा) में 29.73 प्रतिशत, सरदाशहर (राजस्थान) में 19.87 प्रतिशत, रामपुर (उत्तर प्रदेश) में 11.30 प्रतिशत, खतौली में 20.70 प्रतिशत और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 31.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:44 December 05

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 18.75 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 18.72 प्रतिशत मतदान हुआ.

11:01 December 05

विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

बिहार के कुढ़नी में अब तक 11 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि ओडिशा के पदमपुर में 8.5 प्रतिशत, राजस्थान की सरदारशहर सीट पर 5.27 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश के खतौली में 20.7 प्रतिशत, रामपुर मे 11.3 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 9.89 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:50 December 05

मुख़्तार अब्बास नकवी ने पत्नी संग किया मतदान

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पत्नी सीमा नकवी के साथ ग्राम दानियापुर के जिला ग्रामीण विकास संस्थान मतदान केंद्र पहुंचे. वहां दोनों ने मतदान किया. मतदान के बाद मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत की. मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या देश के और हिस्से हों. वहां पर एक चीज आपको साफ दिखाई पड़ेगी कि अब अब्दुल के वोटों की सांप्रदायिक तिजारत नहीं विकास की इबारत मुद्दा बन गया है. चाहे वह अमर हो, एंथोनी हो सब लोग विकास चाहते हैं. इसलिए वोटों के ठेकेदार परेशान हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी जी की तपस्या की ताकत और परिश्रम का परिणाम का असर सब जगह दिखाई पड़ रहा है.

10:47 December 05

उत्तर प्रदेश : मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत वोटिंग

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 7.08 प्रतिशत वोटिंग हुई.

10:08 December 05

सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव, सुबह 9 बजे तक 5.28 प्रतिशत वोटिंग

राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ और सुबह नौ बजे तक 5.28 प्रतिशत मतदान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ. सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में 2,89,843 मतदाता हैं जो शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

08:40 December 05

ओडिशा : पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

ओडिशा के बरगढ़ जिले की पदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया है. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि 319 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा. पदमपुर सीट पर 2.57 लाख से अधिक लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें 12 लोग ट्रांसजेंडर समुदाय के हैं. धामनगर सीट पर बीजू जनता दल (बीजद) की हार के बाद नवीन पटनायक नीत इस पार्टी के लिए पदमपुर सीट पर चुनाव का महत्व और बढ़ गया है. अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए कम से कम 1,400 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की नौ टुकड़ियों को तैनात किया गया है. निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रवेश व निकास बिंदुओं को सील कर दिया गया है, क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र को माओवादी प्रभावित क्षेत्र माना जाता है.

08:23 December 05

बिहार की कुढनी विधानसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू

बिहार की कुढनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. कुढनी सीट मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आती है. जिले की निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी 320 मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ प्रयाप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है.

08:11 December 05

रामपुर नगर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू

रामपुर नगर विधानसभा के उपचुनाव का मतदान शुरू हो चुका है. मतदाता अपने अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लोग सुबह सात बजे से ही मतदान स्थल पहुंचने लगे हैं. किसी भी तरह की मतदाता को परेशानी न हो इसके लिए बैरिकेडिंग की गई है. बीएलओ मतदान केंद्र पर बैठे हैं. यह पहली बार है, जब मीडिया को मतदान स्थल के अंदर कवरेज करने के लिए नहीं जाने दिया जा रहा है. पहले बूथ के अंदर कवरेज नहीं की जा सकती थी. लेकिन, मतदान स्थल के अंदर मीडिया को अनुमति थी. इस बार मीडिया मतदान स्थल के बाहर ही कवरेज करेगी.

08:00 December 05

पीएम मोदी की मतदाताओं से अपील, 'बड़ी संख्या में करें वोटिंग'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील की, "भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं. मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें."

07:51 December 05

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने कांकेर में अपना वोट डाला

छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांकेर में अपना वोट डाला.

07:24 December 05

मैनपुरी लोकसभा, 5 राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. सुबह ही मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है.

06:33 December 05

छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में 64.86 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

नई दिल्ली: मैनपुरी लोकसभा और पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश (उप्र) में मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है. वहीं, उप्र में रामपुर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है.

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सपा की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पुराने भरोसेमंद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है. मैनपुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 2 महिलाएं हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर सीट से आजम खान समाजवादी पार्टी से विधायक थे. उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई है, जबकि खतौली में बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी को भी सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य घोषित किया गया है. खतौली सीट पर 14 और रामपुर सदर सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. खतौली से 4 महिलाएं प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रही हैं.

राजस्थान की सरदारशहर सीट पर कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा का कब्जा था, जिनका लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. कांग्रेस ने दिवंगत शर्मा के बेटे अनिल कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व विधायक अशोक कुमार भाजपा के उम्मीदवार हैं. इनके अलावा आठ अन्य उम्मीदवार भी मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ के कांकेर में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां पिछले महीने कांग्रेस विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का निधन हो गया था. इस सीट पर सात उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि, मुख्य रूप से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. कांग्रेस ने दिवंगत विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा के उम्मीदवार पूर्व विधायक ब्रह्मानंद नेताम हैं. आदिवासी समाज ने भी भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अकबर राम कोर्रम को मैदान में उतारा है, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कोर्रम 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद से सेवानिवृत्त हुए.

ओडिशा की पदमपुर सीट पर बीजद विधायक बिजय रंजन सिंह बरिहा के निधन के कारण उपचुनाव हो रहा है. यहां 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजद ने इस सीट से दिवंगत विधायक की बेटी बरसा को उम्मीदवार बनाया है. पदमपुर सीट पर बीजेडी के लिए उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पहले धामनगर में बीजेडी को हार का सामना करना पड़ा था. इसी तरह, बिहार के कुढ़नी विधानसभा सीट पर जदयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा मैदान में हैं. यहां राजद विधायक अनिल कुमार साहनी को अयोग्य घोषित किया गया था. इस सीट पर भी होने वाले उपचुनाव से नीतीश कुमार को राहत मिल सकती है, वहीं अगर जेडीयू प्रत्याशी की हार होती है तो उन्हें विरोधियों का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Dec 5, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.