ETV Bharat / bharat

उपचुनाव: सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को मिला बेलागवी से टिकट - Suresh Angadi

भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. भाजपा उम्मीदवार मंगला भी 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

मंगला को मिला बेलागवी से टिकट
मंगला को मिला बेलागवी से टिकट
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 12:02 PM IST

बेंगलुरु : भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. बता दें कोरोना वायरस के कारण सुरेश अंगदी की मौत हो गई थी और उनका पद खाली है. भाजपा ने अंगदी परिवार को टिकट दिया है इस बात पर लोगों को खुशी है.

जानकारी के अनुसार सुरेश अंगदी की बेटी श्रद्धा को टिकट मिलना था, लेकिन भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश जारकीहोली के खिलाफ सहानुभूति वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से उनकी बेटी की जगह सुरेश अंगदी की पत्नी को टिकट दिया गया है.

29 मार्च को नामांकन:

कांग्रेस ने सतीश जारकीहोली को टिकट दिया है. वह 29 मार्च को केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में नामांकन करेंगे. भाजपा उम्मीदवार मंगला भी 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

उम्मीदवार मंगला अंगदी ने कहा कि मैं सुरेश अंगदी के सपने को पूरे करूंगी. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी.

बेंगलुरु : भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. बता दें कोरोना वायरस के कारण सुरेश अंगदी की मौत हो गई थी और उनका पद खाली है. भाजपा ने अंगदी परिवार को टिकट दिया है इस बात पर लोगों को खुशी है.

जानकारी के अनुसार सुरेश अंगदी की बेटी श्रद्धा को टिकट मिलना था, लेकिन भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश जारकीहोली के खिलाफ सहानुभूति वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से उनकी बेटी की जगह सुरेश अंगदी की पत्नी को टिकट दिया गया है.

29 मार्च को नामांकन:

कांग्रेस ने सतीश जारकीहोली को टिकट दिया है. वह 29 मार्च को केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के नेतृत्व में नामांकन करेंगे. भाजपा उम्मीदवार मंगला भी 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा, मंत्री जगदीश शेट्टार, उमेश कथ्थी और लक्ष्मण सवादी मौजूद रहेंगे.

उम्मीदवार मंगला अंगदी ने कहा कि मैं सुरेश अंगदी के सपने को पूरे करूंगी. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.