ETV Bharat / bharat

ससुराल पक्ष की इस बात से नाराज दामाद ने पूरे परिवार को दिया धीमा जहर, कोमा में पत्नी

दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक व्यवसायी को ससुराल पक्ष से परेशान होकर अपने सास-ससुर के साथ पत्नी और साली समेत नौकरानी को जहर देने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की सास की मौत के बाद फिलहाल उसकी पत्नी कोमा में है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ससुराल पक्ष को दिया जहर
ससुराल पक्ष को दिया जहर
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:12 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यवसायी को अपने ससुराल से परेशान होकर अपने सास-ससुर के साथ पत्नी और साली समेत नौकरानी को जहर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दामाद वरुण अरोड़ा ने अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर पूरे ससुराल पक्ष के लोगों को खाने में जहर दे दिया था. खाना खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद आरोपी की सास की गंगाराम हॉस्पिटल में मौत हो गई. आरोपी की पत्नी फिलहाल कोमा में है. ससुर और नौकरानी का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है.

व्यवसायी ने पूरे ससुराल पक्ष को दिया जहर

पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष के सभी लोगों के शरीर में जहर पाया गया है.

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वरुण ने दिल्ली के बाहर से 22 हजार रुपये का जहर खरीदा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ससुराल वालों की तरफ से उसकी बेइज्जती करने को लेकर परेशान रहता था, जिसका बदला लेने के लिए उसने सभी को खाने में जहर दे दिया.

यह भी पढ़ें- मनसुख मौत मामला : तीन अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजे गए सचिन वाजे

पुलिस ने जांच के दौरान वरुण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर से कुछ मात्रा में थैलियम जहर भी बरामद किया है. इस मामले पर डीसीपी का कहना है कि पुलिस या घरवालों को दिखाने के लिए आरोपी ने भी थोड़ा थैलियम जहर पी लिया था, जिसके बाद उसे भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और आगे की जांच चल रही है.

क्या है थैलियम जहर

थैलियम एक धीमा जहर है. यह सबसे पहले नर्वस सिस्टम पर वार करता है. साथ ही इससे कमजोरी, डायरिया, बाल उड़ने शुरू हो जाते हैं. वहीं हार्ट व लंग्स को भी प्रभावित करता है और बाद में व्यक्ति की मौत हो जाती है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यवसायी को अपने ससुराल से परेशान होकर अपने सास-ससुर के साथ पत्नी और साली समेत नौकरानी को जहर देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दामाद वरुण अरोड़ा ने अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर पूरे ससुराल पक्ष के लोगों को खाने में जहर दे दिया था. खाना खाने के बाद परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद आरोपी की सास की गंगाराम हॉस्पिटल में मौत हो गई. आरोपी की पत्नी फिलहाल कोमा में है. ससुर और नौकरानी का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है.

व्यवसायी ने पूरे ससुराल पक्ष को दिया जहर

पुलिस का कहना है कि ससुराल पक्ष के सभी लोगों के शरीर में जहर पाया गया है.

आरोपी से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि वरुण ने दिल्ली के बाहर से 22 हजार रुपये का जहर खरीदा था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ससुराल वालों की तरफ से उसकी बेइज्जती करने को लेकर परेशान रहता था, जिसका बदला लेने के लिए उसने सभी को खाने में जहर दे दिया.

यह भी पढ़ें- मनसुख मौत मामला : तीन अप्रैल तक NIA की हिरासत में भेजे गए सचिन वाजे

पुलिस ने जांच के दौरान वरुण के ग्रेटर कैलाश स्थित घर से कुछ मात्रा में थैलियम जहर भी बरामद किया है. इस मामले पर डीसीपी का कहना है कि पुलिस या घरवालों को दिखाने के लिए आरोपी ने भी थोड़ा थैलियम जहर पी लिया था, जिसके बाद उसे भी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और आगे की जांच चल रही है.

क्या है थैलियम जहर

थैलियम एक धीमा जहर है. यह सबसे पहले नर्वस सिस्टम पर वार करता है. साथ ही इससे कमजोरी, डायरिया, बाल उड़ने शुरू हो जाते हैं. वहीं हार्ट व लंग्स को भी प्रभावित करता है और बाद में व्यक्ति की मौत हो जाती है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.