ETV Bharat / bharat

राजस्थान : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट को बस ने मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी घायल - फेल हो गए थे बस के ब्रेक

राजस्थान के कोटा से बड़ी खबर सामने आई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व लोक परिवहन की बस में टक्कर हो गई. इसमें पुलिसकर्मी सवार थे, जो घायल हो गए हैं.

Accident in Kota
ओम बिरला के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट को बस ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:46 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 8:13 PM IST

ओम बिरला के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट को बस ने मारी टक्कर...

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा के दौरे पर आए हुए हैं. वह रविवार को इटावा में खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व लोक परिवहन की बस में टक्कर हो गई. इसमें पुलिसकर्मी सवार थे, जो घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार शुरू हुआ है.

सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर, पुलिस उप अधीक्षक कोटा शहर द्वितीय शंकर लाल मीणा व एसएचओ नयापुरा भगवान सहाय एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचे. दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला कुछ देर के लिए रुका. इससे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर रवाना किया गया.

पढ़ें : MNIT Convocation : ओम बिरला बोले- वैश्विक समस्या के समाधान के लिए पूरा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा

फेल हो गए थे बस के ब्रेक : एंबुलेंस ड्राइवर हाजी मोहम्मद के अनुसार लोक परिवहन बस इटावा की तरफ से आ रही थी. वहीं, काफिला कोटा से जा रहा था. इस कारकेड में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की की एक बोलेरो गाड़ी थी. इस दौरान एस्कॉर्ट वाहन को मारवाड़ा चौकी के यहां बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना को लेकर यह बात सामने आ रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे.

आनन-फानन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के काफिले में चल रहे एंबुलेंस में शामिल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पूरी टीम को दिया. जिसके बाद वापस काफिले को आगे के लिए रवाना कर दिया, जबकि घायल पुलिस कार्मिकों को उपचार के लिए एमबीएस भेजा गया. इसकी सूचना पर कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई भी शुरू की गई. इस दुर्घटना में महेंद्र, नवीन और विजेंद्र घायल हुए हैं.

ओम बिरला के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट को बस ने मारी टक्कर...

कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा के दौरे पर आए हुए हैं. वह रविवार को इटावा में खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट वाहन व लोक परिवहन की बस में टक्कर हो गई. इसमें पुलिसकर्मी सवार थे, जो घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका उपचार शुरू हुआ है.

सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर, पुलिस उप अधीक्षक कोटा शहर द्वितीय शंकर लाल मीणा व एसएचओ नयापुरा भगवान सहाय एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचे. दूसरी तरफ घटनास्थल पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का काफिला कुछ देर के लिए रुका. इससे हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दूसरे वाहनों की व्यवस्था कर रवाना किया गया.

पढ़ें : MNIT Convocation : ओम बिरला बोले- वैश्विक समस्या के समाधान के लिए पूरा विश्व भारत के युवाओं की तरफ देख रहा

फेल हो गए थे बस के ब्रेक : एंबुलेंस ड्राइवर हाजी मोहम्मद के अनुसार लोक परिवहन बस इटावा की तरफ से आ रही थी. वहीं, काफिला कोटा से जा रहा था. इस कारकेड में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की की एक बोलेरो गाड़ी थी. इस दौरान एस्कॉर्ट वाहन को मारवाड़ा चौकी के यहां बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना को लेकर यह बात सामने आ रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे.

आनन-फानन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के काफिले में चल रहे एंबुलेंस में शामिल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पूरी टीम को दिया. जिसके बाद वापस काफिले को आगे के लिए रवाना कर दिया, जबकि घायल पुलिस कार्मिकों को उपचार के लिए एमबीएस भेजा गया. इसकी सूचना पर कैथून थाना पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है और कार्रवाई भी शुरू की गई. इस दुर्घटना में महेंद्र, नवीन और विजेंद्र घायल हुए हैं.

Last Updated : Jun 11, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.