विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा तालुक में एनएच 50 पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां बेंगलुरु से विजयपुरा आ रही एक बस का टायर फट गया. जिसके बाद बस में आग लग गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. सभी यात्री बस से अपने-अपने सामान के साथ सुरक्षित उतरे गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में कुल 36 यात्री सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बस बाहर आ चुके है. यह घटना आज सुबह 6.30 बजे की है.
बता दें, तेज रफ्तार बस बेंगलुरु से विजयपुरा की तरफ आ रही थी, तभी बस की बाईं ओर का पिछला चक्का अचानक फट गया. टायर फटने की वजह से बस से जो चिंगारी निकली, उसी चिंगारी की वजह से पूरा बस जलकर खार खाक हो गया.
ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
बस के पहिए में आग लगने पर ड्राइवर ने बस को सड़क के किनारे रोक दिया. ड्राइवर की समय की सूझबूझ के कारण सभी यात्री अपने सामान सहित सुरक्षित उतर गए और अपनी जान बचाकर वहां से निकले. बस चालक, क्लीनर, यात्रियों और स्थानीय राहगीरों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन नहीं बुझा सके. देखते ही देखते पूरी बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया.