गुरुवायूर: थम्पुरनपडी के निकट एक ज्वैलर के घर से चोरों ने 371 सोने के सिक्के और दो लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि चोरी गुरुवार शाम को हुई. जांच अधिकारियों ने घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया, ' हमें एक सीसीटीवी फुटेज मिला है.
सीसीटीवी फुटेज में चोर दिखाई दे रहा है. चोर पिछले दरवाजे से जबरन घर में प्रवेश किया था. मकान मालिक ने 371 सोने के सिक्के और दो लाख रुपये नकद चोरी की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक की विदेश में आभूषण की दुकान है. फोरेंसिक टीम के साथ जांच टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है.