ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कठुआ के निजी बैंक से एक करोड़ रुपये की लूट

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी बैंक से एक करोड़ से अधिक रुपये की लूट हुई है. एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में लुटेरों ने वारदात को अंदाम दिया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:05 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी बैंक से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की लूट हो गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में हुई. लुटेरों ने वारदात को अंजाम देते समय सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया था.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर सी कोतवाल ने बताया कि लुटेरे छत से बैंक में घुसे और उसके सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया. कोतवाल के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने कैश चेस्ट तोड़कर उसमें से पैस चोरी किए.

एसएसपी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले के संबंध में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. कोतवाल के अनसार, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी बैंक से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी की लूट हो गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में हुई. लुटेरों ने वारदात को अंजाम देते समय सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया था.

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर सी कोतवाल ने बताया कि लुटेरे छत से बैंक में घुसे और उसके सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया. कोतवाल के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने कैश चेस्ट तोड़कर उसमें से पैस चोरी किए.

एसएसपी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले के संबंध में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. कोतवाल के अनसार, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.