ETV Bharat / bharat

बिहार के मुंगेर में जमीन के विवाद में गोलियां चलीं, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत - जमीन के विवाद में गोलियां चलीं

बिहार के मुंगेर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. तीन लोगों की मौत हुई है, पुलिस के भी तीन जवान घायल हुए हैं.

munger
munger
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:53 AM IST

मुंगेर : कासिम बाजार इलाके में कर्बला क्षेत्र की जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कर्बला के रहने वाले जय राम साह का पुत्र चंदन कुमार आर्मी में कार्यरत है. वह छुट्टी पर घर आया था. उसने शुक्रवार शाम सागर कुमार को गोली मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सागर की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चंदन के घर पर हमला कर दिया. चंदन घर में नहीं था, ग्रामीणों ने उसके पिता जय राम साह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

चंदन के भाई कुंदन साह को भी ग्रामीणों ने पीट कर अधमरा कर दिया. कुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आर्मी का जवान गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आर्मी के जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

पढ़ें-एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

मुंगेर : कासिम बाजार इलाके में कर्बला क्षेत्र की जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि कर्बला के रहने वाले जय राम साह का पुत्र चंदन कुमार आर्मी में कार्यरत है. वह छुट्टी पर घर आया था. उसने शुक्रवार शाम सागर कुमार को गोली मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

सागर की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चंदन के घर पर हमला कर दिया. चंदन घर में नहीं था, ग्रामीणों ने उसके पिता जय राम साह को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

चंदन के भाई कुंदन साह को भी ग्रामीणों ने पीट कर अधमरा कर दिया. कुंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आर्मी का जवान गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आर्मी के जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

पढ़ें-एंटीलिया मामला : कार मालिक की मौत, एटीएस करेगी जांच

उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में तीन लोगों की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.