चेन्नई: चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे छात्र के पास से बुलेट बरामद किया है (Bullet Found in Chennai Airport). परिवार के साथ यात्रा कर रहे छात्र ने ब्रीफकेस में बुलेट छिपा रखा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरे परिवार को यात्रा करने से रोक दिया गया है.
छात्र की पहचान गौरी (20) के रूप में हुई है, जो अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वह अपने पिता किशोर, मां और दादी के साथ रिश्तेदारों से मिलने के लिए चेन्नई आया था.
वापसी में सभी लोग 19 अगस्त को रात 11:30 बजे निर्धारित सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान के माध्यम से सिंगापुर की यात्रा पर निकलने वाले थे. हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान गौरी के सूटकेस में डिटेक्शन अलार्म बजने लगा, जिससे अधिकारियों में चिंता बढ़ गई. तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने बारीकी से चेकिंग के लिए सूटकेस को अलग कर दिया. बाद में सूटकेस से जिंदा बुलेट बरामद किया गया.
पूछताछ में गौरी ने बताया कि अमेरिका में उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी, उसके पास वहां लीगल गन लाइसेंस था. उन्होंने सफाई दी कि बुलेट अनजाने में उसके सूटकेस में रह गई. गौरी ने कहा कि उन्होंने पहले भी बिना किसी दिक्कत के इसी सूटकेस के साथ अमेरिका से चेन्नई तक की यात्रा की थी.
हालांकि, सुरक्षा अधिकारी गौरी के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हुए, जिसके कारण इस परिवार की सिंगापुर यात्रा रद्द करनी पड़ी. अधिकारियों ने गौरी को बुलेट के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया. चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.