बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में 12 दिसंबर को पहासू में 30 लाख की लूट हुई. पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करके लूटकांड का खुलासा किया है. लूट को हरियाणा के भिवानी के गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसकी पूरी योजना एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. आरोपित कार चालक प्रदीप की महिला मित्र ने अपने पति और चार अन्य साथियों के लूट की साजिश रची थी. हालांकि आरोपित महिला अभी फरार है. चालक ने ही महिला मित्र को कार लोकेशन भेजी थी. जिसका पीछा करके लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे.
बुलंदशहर में एक सप्ताह पूर्व पहासू थाना क्षेत्र में अर्टिगा कार सवार छह बदमाशों ने बोलेरो सवार चालक और टीएचडीसी कर्मचारी से कुछ दस्तावेज और मोबाइल सहित 30 लाख रुपए लूट लिए थे. महिला ने अपने पति और कार चालक प्रेमी के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई थी. पुलिस ने मामले में छह बदमाशों को गिरफ्तार करके 28.12 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि 12 दिसंबर की देर शाम पहासू थाना क्षेत्र टीएसडीसी में कांट्रेक्टर के कर्मचारी और चालक प्रदीप की बोलेरो गाड़ी को ओवरटेक कर अर्टिगा कार सवार छह बदमाशों ने लूटपाट की थी. देहात स्वाट टीम ने मंगलवार की रात छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है. प्रदीप पूर्व में दिल्ली पुलिस में चालक रहा है. इसके अलावा गिरफ्तार बदमाशों में एक बॉक्सिंग भी करता है.
पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम कुनाल पुत्र सतीश निवासी ग्राम बापौड़ा थाना भिवानी सदर जनपद भिवानी, हरियाणा, प्रदीप कुमार पुत्र जयदेव निवासी ग्राम नारायण खेड़ा थाना डींग रोड़ जनपद सिरसा हरियाणा, हेमंत वर्मा पुत्र बलराम वर्मा निवासी मोहल्ला ब्रह्मा कालोनी तुसामबाई पास थाना अनाज मंडी जनपद भवानी हरियाणा, रविंद्र कुमार पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लुहानी थाना जुई जनपद भवानी हरियाणा, आशू पुत्र अतर सिंह निवासी नाथुवास थाना उद्योग जनपद भवानी हरियाणा तथा बिजेंद्र उर्फ सोनू पुत्र बिरजू निवासी ग्राम सैय रिवाड़ी थाना भिवानी सदर जनपद भिवानी हरियाणा बताए हैं.
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपितों से 28.12 लाख रुपए नकद, तीन तमंचे, छह जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद किए गए हैं. कार चालक की महिला मित्र की गिरफ्तारी के लिए एक टीम हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं, जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. एसएसपी ने देहात स्वाट टीम को लूटपाट की घटना का राजफाश करने पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ेंः फिरोजाबाद में छह साल के बच्चे की हत्या; सूने मकान में मिला शव, एक दिन पहले हुआ था लापता