ETV Bharat / bharat

Bastar latest News: बस्तर के चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:19 PM IST

जगदलपुर की चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार इलाके में सोमवार को भाजपा नेता की संदिग्ध हालत में पुल के नीचे लाश मिली. मृत भाजपा नेता का नाम बुधराम करटम है, जो वर्तमान में भाजपा का जिला मंत्री था. मृत भाजपा नेता के सिर पर चोट के निशान है. ऐसे में सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है, या फिर किसी ने हत्या की है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.

Budhram Kartam Dead body found
भाजपा नेता बुधराम करटम की मिली लाश
चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की मिली लाश

बस्तर: सोमवार सुबह करीब 4 बजे भाजपा नेता बुधराम करटम घर से टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे- 63 के पास पुल के नीचे संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कोड़ेनार पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. किलेपाल में रहने वाले भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम लंबे समय से भाजपा में शामिल थे और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से विधायक के टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. इस क्षेत्र में भाजपा नेता बुधराम करटम की काफी अच्छी पकड़ थी. वरिष्ठ भाजपा नेता होने की वजह से वह संगठन में भी अपना पद रखते थे.

सुबह 4 बजे निकले थे टहलने: चित्रकोट विधानसभा के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया "किलेपाल में स्थित उनके मकान से हर रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 4 बजे वह अपने घर से टहलने के लिए निकले हुए थे और 7 बजे तक वापस नहीं आए. जिसके बाद आसपास उनके बारे में जानकारी ली गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला, इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे -63 में बास्तानार रोड पर पुल के नीचे लाश देखी. जिसकी पहचान बुधराम करटम के रूप में हुई. मृत भाजपा नेता के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे और सिर से खून भी बह रहा था. लाश देखने के बाद इसकी जानकारी कोड़ेनार पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."

Raipur News रायपुर में गैंगवार के बाद डबल मर्डर, लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश में चले चाकू

लच्छूराम कश्यप ने कहा कि "जहां पर लाश मिली उसके करीब 300 मीटर पहले उनका एक जूता मिला है. ऐसे में भाजपा और ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि बुधराम करटम की हत्या की गई और लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया. हालांकि उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. ग्रामीणों ने और भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने बुधराम करटम की मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. "

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: बस्तर ASP निवेदिता पॉल का कहना है कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी मौत कैसे हुई है, किसी ने हत्या की है या सड़क दुर्घटना के शिकार हुए है, फिलहाल यह जांच का विषय है. जल्द ही इसके बारे में पता लगा लिया जाएगा. पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की जांच शुरू कर दी है."

छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी दावेदार अपनी अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. चित्रकोट विधानसभा से विधायक टिकट के लिए बुधराम करटम को प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा था. ऐसे में इस तरह से उनकी संदिग्ध हालत में लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.

चित्रकोट में बीजेपी नेता बुधराम करटम की मिली लाश

बस्तर: सोमवार सुबह करीब 4 बजे भाजपा नेता बुधराम करटम घर से टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे- 63 के पास पुल के नीचे संदिग्ध हालत में उसकी लाश मिली. आसपास के ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कोड़ेनार पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. किलेपाल में रहने वाले भाजपा जिला मंत्री बुधराम करटम लंबे समय से भाजपा में शामिल थे और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से विधायक के टिकट के लिए प्रबल दावेदार थे. इस क्षेत्र में भाजपा नेता बुधराम करटम की काफी अच्छी पकड़ थी. वरिष्ठ भाजपा नेता होने की वजह से वह संगठन में भी अपना पद रखते थे.

सुबह 4 बजे निकले थे टहलने: चित्रकोट विधानसभा के पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप ने घटना की जानकारी देते हुए बताया "किलेपाल में स्थित उनके मकान से हर रोज की तरह सोमवार सुबह करीब 4 बजे वह अपने घर से टहलने के लिए निकले हुए थे और 7 बजे तक वापस नहीं आए. जिसके बाद आसपास उनके बारे में जानकारी ली गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला, इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे -63 में बास्तानार रोड पर पुल के नीचे लाश देखी. जिसकी पहचान बुधराम करटम के रूप में हुई. मृत भाजपा नेता के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे और सिर से खून भी बह रहा था. लाश देखने के बाद इसकी जानकारी कोड़ेनार पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया."

Raipur News रायपुर में गैंगवार के बाद डबल मर्डर, लेडी डॉन के साथ विवाद की रंजिश में चले चाकू

लच्छूराम कश्यप ने कहा कि "जहां पर लाश मिली उसके करीब 300 मीटर पहले उनका एक जूता मिला है. ऐसे में भाजपा और ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि बुधराम करटम की हत्या की गई और लाश को पुल के नीचे फेंक दिया गया. हालांकि उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी तो नहीं थी. ग्रामीणों ने और भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने बुधराम करटम की मौत की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. "

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार: बस्तर ASP निवेदिता पॉल का कहना है कि "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि उनकी मौत कैसे हुई है, किसी ने हत्या की है या सड़क दुर्घटना के शिकार हुए है, फिलहाल यह जांच का विषय है. जल्द ही इसके बारे में पता लगा लिया जाएगा. पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मामले की जांच शुरू कर दी है."

छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में सभी दावेदार अपनी अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए अपने क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. चित्रकोट विधानसभा से विधायक टिकट के लिए बुधराम करटम को प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा था. ऐसे में इस तरह से उनकी संदिग्ध हालत में लाश मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.