ETV Bharat / bharat

Union Budget 2022 : बजट में किसानों के लिए काफी सहायता : कृषि मंत्री - farmer drones in the budget 2022

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसान, भारतीय जनता पार्टी के साथ थे हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों को आधुनिक खेती से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए काफी सहायता दी गई है. यह किसानों को आधुनिक खेती में भी बढ़ावा देने वाला बजट है. केंद्रीय कृषि मंत्री से खास बातचीत की ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने.

Narendra Singh Tomar
Narendra Singh Tomar
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:33 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 11:53 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि इस बजट (Union Budget 2022) में किसानों की आय दोगुनी करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से इस बार एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की भी बात की गई है. किसान जिस केमिकल का छिड़काव हाथ से करते थे वह ड्रोन (farmer drones) से कर सकेंगे. जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद तो की ही जाएगी मगर साथ ही किसानों के लिए खरीद की तकनीक को भी आगे काफी बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय कृषि मंत्री से खास बातचीत

इस सवाल पर कि विपक्ष का कहना है कि किसान नाराज हैं इसीलिए यह बजट उन्हें खुश करने के लिए है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम है कहना पिछले 7 सालों से नरेंद्र मोदी की सरकार सतत प्रयास कर रही है कि किसानों की आय बढ़े. किसानों की उत्पादकता बढ़े. खेती आधुनिकता से जुड़े. उन्होंने कहा कि इस बजट में आपने देखा होगा कि खरीफ फसलों की सहायता के लिए भी बजट का प्रावधान अलग से किया गया है.

पढ़ें: Union Budget 2022 : कांग्रेस ने कहा- जनता खारिज करेगी 'पूंजीवादी बजट,' आर्थिक चुनौतियों से निपटने में विफल

इस सवाल पर कि जैविक खेती हो या ड्रोन के इस्तेमाल की बात हो राज्य सरकार पर काफी कुछ निर्भर करेगा केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि जाहिर तौर पर इसमें राज्य सरकारों को इन प्रावधानों को लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कृषि मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों के विकास के लिए काम करता रहता है. विपक्ष के चुनावी बजट के आरोप पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर बजट के अलावा भी गैर बजटीय सहायता भी हमारी सरकार किसानों को देती रही है. विपक्ष चाहे जो भी टिप्पणी करें मगर यह कोई चुनावी बजट नहीं है. हां मगर इससे किसानों को फायदा जरूर पहुंचेगा. किसानों की नाराजगी के सवाल पर है उन्होंने कहा कि किसान हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ था है और रहेगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) ने कहा कि इस बजट (Union Budget 2022) में किसानों की आय दोगुनी करने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों से इस बार एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद की भी बात की गई है. किसान जिस केमिकल का छिड़काव हाथ से करते थे वह ड्रोन (farmer drones) से कर सकेंगे. जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद तो की ही जाएगी मगर साथ ही किसानों के लिए खरीद की तकनीक को भी आगे काफी बढ़ावा मिलेगा.

केंद्रीय कृषि मंत्री से खास बातचीत

इस सवाल पर कि विपक्ष का कहना है कि किसान नाराज हैं इसीलिए यह बजट उन्हें खुश करने के लिए है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम है कहना पिछले 7 सालों से नरेंद्र मोदी की सरकार सतत प्रयास कर रही है कि किसानों की आय बढ़े. किसानों की उत्पादकता बढ़े. खेती आधुनिकता से जुड़े. उन्होंने कहा कि इस बजट में आपने देखा होगा कि खरीफ फसलों की सहायता के लिए भी बजट का प्रावधान अलग से किया गया है.

पढ़ें: Union Budget 2022 : कांग्रेस ने कहा- जनता खारिज करेगी 'पूंजीवादी बजट,' आर्थिक चुनौतियों से निपटने में विफल

इस सवाल पर कि जैविक खेती हो या ड्रोन के इस्तेमाल की बात हो राज्य सरकार पर काफी कुछ निर्भर करेगा केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि जाहिर तौर पर इसमें राज्य सरकारों को इन प्रावधानों को लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि समय-समय पर कृषि मंत्रालय राज्य सरकार के साथ मिलकर किसानों के विकास के लिए काम करता रहता है. विपक्ष के चुनावी बजट के आरोप पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर बजट के अलावा भी गैर बजटीय सहायता भी हमारी सरकार किसानों को देती रही है. विपक्ष चाहे जो भी टिप्पणी करें मगर यह कोई चुनावी बजट नहीं है. हां मगर इससे किसानों को फायदा जरूर पहुंचेगा. किसानों की नाराजगी के सवाल पर है उन्होंने कहा कि किसान हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के साथ था है और रहेगा.

Last Updated : Feb 1, 2022, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.