लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर सपा की हार को लेकर तंज कसा है. मायावती ने ट्वीट (mayawati on samajwadi party) करते हुए कहा है कि अब गोला गोकरण नाथ के बाद देखना होगा कि समाजवादी पार्टी अगले महीने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के उपचुनाव में अपनी सीटें बचा भी पाती है या नहीं?
-
2. अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 20222. अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) November 7, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है कि यूपी के खीरी का गोला गोकरणनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चा में है. बीएसपी जब अधिकांशत: उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी? अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में आजमगढ़ की तरह ही सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा यह सीटें भाजपा को हराकर फिर से जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह फिर साबित होगा.
बता दें कि गोला गोकरणनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को 34 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया. अब मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी है. भाजपा अभी से जुट गई है. समाजवादी पार्टी की इन दोनों सीटों पर प्रतिष्ठा दांव पर है.