जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में सीमा सुरक्षा बल का ट्रक संतुलन बिगड़ने के चलते पलट गया. इस हादसे में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 13 जवान घायल हो गए. ट्रक में कुल 16 जवान सवार थे. हादसे के बाद घायलों को जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहर चिकित्सालय लाया गया. जहां सभी का उपचार जारी है.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जैसलमेर पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत, शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई समेत अन्य अधिकारियों समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने बताया कि ये सभी जवान जैसलमेर बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय साउथ की 149वीं बटालियन के जवान हैं. ये सभी जवान बटालियन मुख्यालय से बॉर्डर जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि सभी जवान खतरे से बाहर हैं. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में उपचार दिया जा रहा है.
पढ़ें: Alwar Road Accident: सड़क हादसे में ITBP के जवान की मौत, एक दिन की छुट्टी पर आ रहा था घर
पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह सीमा सुरक्षा बल का एक ट्रक 149वीं बटालियन के अधिकारियों व जवानों को लेकर जैसलमेर से निकला था. इस दौरान सीमावर्ती लंगतला गांव के पास सड़क किनारे गड्डों के कारण संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. उन्होंने बताया कि इस ट्रक में सवार कुल 16 अधिकारियों व जवानों में से 13 जवान घायल हो गए. वहीं एक जवान एसके दुबे की मौके पर ही मौत हो गई. जवान के परिवार को सूचना दे दी गई है. उनके यहां पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे के बाद शाहगढ़ पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची तथा हादसे के कारणों की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार इन दिनों देश की प्रथम रक्षा पंक्ति सीमा सुरक्षा बल की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए ऑपरेशन अलर्ट नाम से अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान बीएसएफ मुख्यालय के सभी जवान व अधिकारियों को बॉर्डर पर ड्यूटी देने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में यह सभी जवान भी इस ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी दे रहे थे और जैसलमेर से अपने सीमा चौकी पर रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेकर जैसलमेर से बॉर्डर के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया.