ETV Bharat / bharat

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठिए को मार गिराया गया

बीएसएफ के जवानों ने जम्मू जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक पाक घुसपैठिए को मार दिया. पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

bsf
बीएसएफ (प्रतीकात्मक फोटो)
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 12:05 PM IST

जम्मू : जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को मार गिराया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आर. एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बकरपुर सीमा चौकी (BOP) के पास सुबह करीब चार बजे घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिए का शव अब भी बाड़ के पास पड़ा है और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

इससे पहले भारत-बांग्लादेश के जीतपुर और मधुपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के 68वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इस बारे में दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया था कि 24 जून को सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जीतपुर और मधुपुर बीओपी के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. जिनकी पहचान माणिक बिस्वास, अंतरा बिस्वास, गोविंद बक्शी, जय कुमार बिस्वास, सोबी बिस्वास और सोनी के रूप में हुई है.

पूछताछ में पता चला कि माणिक और अंतरा पति-पत्नी हैं और 6 महीने पहले भारत आये थे. वहीं गोविंद और जय भारत मे पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि सोबी 11 साल पहले वीजा पर भारत आई थी और सपना 25 साल पहले भारत आई, जिसके बाद अंबाला में वो मेड का काम करने लगी. सभी ने बताया कि वो वापस बांग्लादेश लौट रहे थे. बीएसएफ ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को सद्भावना का परिचय देते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें - गुजरात: बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े

जम्मू : जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सोमवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को मार गिराया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आर. एस. पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बकरपुर सीमा चौकी (BOP) के पास सुबह करीब चार बजे घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिए का शव अब भी बाड़ के पास पड़ा है और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

इससे पहले भारत-बांग्लादेश के जीतपुर और मधुपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के 68वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया था. इस बारे में दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया था कि 24 जून को सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ जीतपुर और मधुपुर बीओपी के सतर्क जवानों ने भारत-बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय सीमा को अवैध रूप से पार कर रहे 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है. जिनकी पहचान माणिक बिस्वास, अंतरा बिस्वास, गोविंद बक्शी, जय कुमार बिस्वास, सोबी बिस्वास और सोनी के रूप में हुई है.

पूछताछ में पता चला कि माणिक और अंतरा पति-पत्नी हैं और 6 महीने पहले भारत आये थे. वहीं गोविंद और जय भारत मे पढ़ाई कर रहे हैं. जबकि सोबी 11 साल पहले वीजा पर भारत आई थी और सपना 25 साल पहले भारत आई, जिसके बाद अंबाला में वो मेड का काम करने लगी. सभी ने बताया कि वो वापस बांग्लादेश लौट रहे थे. बीएसएफ ने पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिकों को सद्भावना का परिचय देते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें - गुजरात: बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी मछुआरे पकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.