ETV Bharat / bharat

Pak drone in Punjab: गुरदासपुर सेक्टर में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को BSP ने खदेड़ा, मौके से हथियार बरामद - राष्ट्रीय जांच एजेंसी

गुरदासपुर सेक्टर के मटेला क्षेत्र में बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को गोली मारकर खदेड़ने का का किया है. इस दौरान जवानों ने मौके से एक पैकेट में भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

pakistan
पाकिस्तानी ड्रोन
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:36 AM IST

गुरदारपुर: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के मटेला क्षेत्र में आज 24 मार्च रात 2 बजकर 28 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया. ड्रोन को देखते ही बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया. इसके बाद भारतीय जवानों ने मोके पर जाकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने मौके से हथियार और गोला बारूद से भरा एक पैकेट बरामद किया.

  • On 24th Mar at about 0228 hrs, BSF troops deployed along Indo-Pakistan border in area of Metla, Sector Gurdaspur, Punjab detected a drone infiltrating into Indian territory from Pakistan side, and subsequently fired upon the rogue drone: BSF pic.twitter.com/y3hALaDfwO

    — ANI (@ANI) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ के जवानों बताया कि पैकेट में 10 पिस्टल मैगजीन, 5 पिस्तौल, 9 एमएम के 71 राउंड और 20 गोला-बारूद मिले. आपको बता दें पंजाब पुलिस ने आतंकियों और तस्करों पर शिकंजा कसने का काम किया है. एक साल के भीतर पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में 150 से ज्यादा आतंकियों को दबोचा है.

एनआईए की कार्रवाई: आपको बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में पंजाब सहित जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. यह मामला पाकिस्तान स्थित हैंडलर युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए भारतीय एजेंटों का इस्तेमाल करने से जुड़ा था. एनआईए ने इस छापेमारी में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक जगह पर तलाशी ली थी, साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, पुलवामा समेत 11 स्थानों कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के अलगाववादी मौलवी सरजन बरकाती की जांच के लिए एसआईए ने 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. आरोप था कि सरजन बरकाती युवाओं को खुलेआम हिंसा करने के लिए उकसाता था. एसआईए ने सरजन बरकाती के खिलाफ क्राउड फंडिंग से संबंधित केस में कार्रवाई की थी. आरोप है कि बरकती ने 1.5 करोड़ से अधिक की धनराशि जुटाई थी.

गुरदारपुर: पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के मटेला क्षेत्र में आज 24 मार्च रात 2 बजकर 28 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया. ड्रोन को देखते ही बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उसे खदेड़ दिया. इसके बाद भारतीय जवानों ने मोके पर जाकर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान जवानों ने मौके से हथियार और गोला बारूद से भरा एक पैकेट बरामद किया.

  • On 24th Mar at about 0228 hrs, BSF troops deployed along Indo-Pakistan border in area of Metla, Sector Gurdaspur, Punjab detected a drone infiltrating into Indian territory from Pakistan side, and subsequently fired upon the rogue drone: BSF pic.twitter.com/y3hALaDfwO

    — ANI (@ANI) March 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीएसएफ के जवानों बताया कि पैकेट में 10 पिस्टल मैगजीन, 5 पिस्तौल, 9 एमएम के 71 राउंड और 20 गोला-बारूद मिले. आपको बता दें पंजाब पुलिस ने आतंकियों और तस्करों पर शिकंजा कसने का काम किया है. एक साल के भीतर पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में 150 से ज्यादा आतंकियों को दबोचा है.

एनआईए की कार्रवाई: आपको बता दें कि बीते दिनों राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवाद से संबंधित एक मामले में पंजाब सहित जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की थी. यह मामला पाकिस्तान स्थित हैंडलर युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए भारतीय एजेंटों का इस्तेमाल करने से जुड़ा था. एनआईए ने इस छापेमारी में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में एक जगह पर तलाशी ली थी, साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, पुलवामा समेत 11 स्थानों कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

बीते दिनों दक्षिण कश्मीर के अलगाववादी मौलवी सरजन बरकाती की जांच के लिए एसआईए ने 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की थी. आरोप था कि सरजन बरकाती युवाओं को खुलेआम हिंसा करने के लिए उकसाता था. एसआईए ने सरजन बरकाती के खिलाफ क्राउड फंडिंग से संबंधित केस में कार्रवाई की थी. आरोप है कि बरकती ने 1.5 करोड़ से अधिक की धनराशि जुटाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.