अहमदाबाद: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)- गुजरात फ्रंटियर ने रविवार को स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में पड़ोसी राज्य राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 35 करोड़ रुपये मूल्य की 14 किलोग्राम हेरोइन बरामद की (BSF seizes heroin worth Rs 35 crore). एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बाड़मेर में गडरा रोड पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पंचला गांव के निकट सीमा सुरक्षा बल, विशेष अभियान समूह और बाड़मेर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया.
बीएसएफ-गुजरात फ्रंटियर राजस्थान के बाड़मेर जिले और गुजरात के साथ 826 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है. इसमें 85 किलोमीटर का तटीय क्षेत्र शामिल है.
(पीटीआई-भाषा)